TVS NTorq 150 हुआ लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स, कितनी है कीमत
TVS NTorq 150 देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 150 सीसी सेगमेंट में नए स्कूटर टीवीएस एन टॉर्क को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्कूटर में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री हर महीने होती है। इनमें स्कूटर सेगमेंट का भी बड़ा योगदान होता है। टीवीएस मोटर की ओर से आज 150 सीसी स्कूटर सेगमेंट में नए विकल्प के तौर पर TVS N Torq 150 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्कूटर को कितने दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ TVS N Torq 150
टीवीएस की ओर से एन टॉर्क 150 को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस स्कूटर को बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
TVS N Torq 150 स्कूटर को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट, हजार्ड लैंप, फॉलो मी हेडलाइट, चार वे नेविगेशन प्रीमियम स्विच, एडजस्टेबल ब्रेक लीवर, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, iGo असिस्ट, स्ट्रीट और रेस राइड मोड्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इस स्कूटर में 149.7 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे इसे 9.7 किलोवाट की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन से स्कूटर को 6.3 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस स्कूटर को भारत में दो वेरिएंट TVS NTorq 150 और TVS NTorq 150 TFT के साथ ऑफर किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है।
किनसे होगा मुकाबला
टीवीएस के नए एन टॉर्क 150 स्कूटर को 150 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में इसको यामाहा एरोक्स 150 और अप्रिलिया के 150 सीसी स्कूटर के साथ मुकाबला करना होगा। जल्द ही इसे हीरो जूम 160 से भी मुकाबला करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।