Move to Jagran APP

TVS ने लॉन्‍च किए IQube Electric Scooter के नए वेरिएंट, जानें खासयित और कीमत

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से Electric Scooter के तौर पर iQube को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के नए वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इन वेरिएंट्स में क्‍या खासियत दी गई हैं और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Tue, 14 May 2024 11:02 AM (IST)Updated: Tue, 14 May 2024 11:02 AM (IST)
TVS ने Electric scooter iQube के नए वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से Electric Scooter iQube को नए वेरिएंट्स के साथ बाजार में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के कितने वेरिएंट लाई है। इनमें किस तरह की खूबियों को दिया गया है। इनकी रेंज क्‍या है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

लॉन्‍च हुए TVS iQube के नए वेरिएंट

टीवीएस मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर iQube को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अब इसके कई वेरिएंट्स बाजार में लॉन्‍च कर दिए हैं। इसके टॉप वेरिएंट ST को भी कंपनी ने बाजार में लॉन्‍च किया है। इसके अलावा अन्‍य ट्रिम को कई बैटरी विकल्‍प के साथ पेश किया गया है। जिसके बाद कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर के कुल पांच वेरिएंट का विकल्‍प ग्राहकों को मिलेगा। जिनमें 2.2 kWh का iQube, 3.4 kWh का iQube, 3.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी के साथ iQube S, 3.4 kWh क्षमता का iQube ST और 5.1 kWh क्षमता की बैटरी के साथ iQube ST शामिल हैं।

सबसे सस्‍ते वेरिएंट में कैसे हैं फीचर्स

TVS iQube 2.2 kWh क्षमता वाले वेरिएंट में कंपनी ने पांच इंच टीएफटी स्‍क्रीन को दिया है। फास्‍ट चार्जर से इसे 0-80 फीसदी सिर्फ दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसमें व्‍हीकल क्रैश और टो अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी, 30 लीटर की अंडरसीट स्‍टोरेज, 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड और 950 वाट का चार्जर मिलता है।

यह भी पढ़ें- देश की पहली CNG Bike टेस्टिंग के दौरान फिर हुई Spot, जानें कैसे होंगे फीचर्स

iQube ST 3.4 kWh वेरिएंट में कैसे हैं फीचर्स

आईक्‍यूब इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के एसटी में दो बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। इसके 3.4 kWh वेरिएंट में सात इंच फुल कलर टीएफटी टचस्‍क्रीन, 118 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स, वॉयस असिस्‍टेंट और एलेक्‍सा स्किलसेट, डिजिटल डॉक्‍यूमेंट स्‍टोरेज, टीपीएमएस, 32 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड और 100 किलोमीटर की रियल वर्ल्‍ड रेंज मिलती है। इस वेरिएंट को 0-80 फीसदी चार्ज करने में करीब तीन घंटे का समय लगता है।

iQube ST 5.1 kWh में मिलेंगे ये फीचर्स

आईक्‍यूब एसटी के सबसे महंगे वेरिएंट में कंपनी 5.1 kWh की क्षमता की बैटरी ऑफर करती है। जिससे इसे 150 किलोमीटर की रियल वर्ल्‍ड रेंज मिलती है। इसमें भी सात इंच फुल कलर कलर टीएफटी टचस्‍क्रीन को दिया जाता है। इसके अलावा इसमें 118 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स, वॉयस असिस्‍टेंट और एलेक्‍सा स्किलसेट, डिजिटल डॉक्‍यूमेंट स्‍टोरेज, टीपीएमएस, 32 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, 82 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड मिलती है। इसके अलावा इस स्‍कूटर को 0-80 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे 18 मिनट का समय लगता है।

कितनी है कीमत

टीवीएस की ओर से अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर iQube के पोर्टफोलियो को अपडेट दिया गया है। जिसके बाद इस स्‍कूटर का सबसे सस्‍ता वेरिएंट 2.2 kWh की क्षमता का है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 94999 रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। इसके बाद सबसे बड़ी बैटरी 5.1 kWh के साथ iQube ST को 1.85 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके एसटी वेरिएंट में 3.4 kWh क्षमता वाली बैटरी के स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की सबसे Expensive Cars, Rolls Royce से लेकर Bugatti तक है शामिल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.