Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS King Kargo HD EV कमर्शियल कार्गो स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च, जानें क्‍या है खासियत और कीमत

    TVS King Kargo HD EV कमर्शियल वाहनों की भारतीय बाजार में काफी ज्‍यादा मांग रहती है। इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर्स की ओर से नए उत्‍पाद को लॉन्‍च किया गया है। टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी को किस तरह की खासियत और रेंज के साथ लॉन्‍च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    टीवीएस की ओर से नए इलेक्‍ट्रिक वाहन को भारत में लॉन्‍च किया गया। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में निजी वाहनों के साथ कमर्शियल वाहनों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई वाहन निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टीवीएस मोटर्स की ओर से 21 अगस्‍त को ही नए तीन पहिया इलेक्‍ट्रिक कार्गो वाहन TVS King Kargo HD EV को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह की खासियत, बैटरी और रेंज को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ TVS King Kargo HD EV

    टीवीएस मोटर्स की ओर से कमर्शियल वाहन सेगमेंट में नए तीन पहिया कार्गो वाहन के तौर पर TVS King Kargo HD EV को लॉन्‍च कर दिया गया है।

    क्‍या है खासियत

    निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर में एलईडी लाइट्स, 200 एमएम डिस्‍क ब्रेक, 235 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 26 कनेक्‍टिड फीचर, फुल रोल डाउन विंडो, तीन ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 500 एमएम वाटर वेडिंग क्षमता, रूफ ट्रिम विकल्‍प, 28.7 फीसदी की ग्रडिबिलिटी, 6.6 फीट लोडिंग कैपेसिटी को भी दिया गया है।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    टीवीएस की ओर से TVS King Kargo HD EV में 8.9 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद स्‍कूटर को 156 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें दी गई बैटरी से इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इस तीन पहिया इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को 0-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से 6.9 सेकेंड में चलाया जा सकता है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से TVS King Kargo HD EV को भारतीय बाजार में 3.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।