कारों वाले फीचर्स के साथ TVS ने लॉन्च किया नया Electric कमर्शियल स्कूटर King EV Max, जानें कितनी है कीमत
TVS King EV Max Scooter भारतीय बाजार में TVS की ओर से दो पहिया वाहनों के साथ ही कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी की जाती है। कंपनी की ओर से 20 जनवरी 2025 को नए कमर्शियल Electric Vehicle के तौर पर King EV Max को लॉन्च किया गया है। इसमें कितनी क्षमता की बैटरी को दिया गया है। कितनी कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता के तौर पर TVS मोटर्स कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी की ओर से जहां एक ओर दो पहिया वाहन सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स और स्कूटर को ऑफर किया जाता है। वहीं दूसरी ओर कंपनी की ओर से कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। 20 January 2025 को कंपनी ने कमर्शियल सेगमेंट में कमर्शियल तीन पहिया Electric Vehicle के तौर पर TVS King EV Max को लॉन्च किया है। इसकी कीमत क्या रखी गई है और किस तरह की खासियतों के साथ इसे लाया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS ने लॉन्च किया नया तीन पहिया स्कूटर King EV Max
टीवीएस मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कमर्शियल सेगमेंट में नए तीन पहिया वाहन के तौर पर King EV Max को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें दमदार बैटरी और रेंज को दिया गया है साथ ही कुछ बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है।
क्या है खासियत
TVS की ओर से हाल में ही लॉन्च किए गए नए कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर King EV Max को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। सेमी मोनोकॉक चेसिस को दिया गया है। जिसके साथ 185 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस दी गई है। स्कूटर को 500 एमएम पानी के बीच भी बिना किसी परेशानी चलाया जा सकता है। स्कूटर में कारों की तरह ही कनेक्टिड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिवटी दी गई है। स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, माइलेज साइन, इनकमिंग फोन नोटिफिकेशन, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, लाइव ट्रैकिंग के साथ ही सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें दिए गए ड्रम ब्रेक से स्कूटर को 200 मीटर में रोका जा सकता है। स्कूटर की स्टेबिलिटी को भी बेहतर किया गया है। बेहतर पावर और रोड ग्रिप को भी दिया गया है। एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल को दिया गया है। हिल होल्ड असिस्ट, नए ग्रिल के साथ कॉपर फिनिश को दिया गया है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
TVS King EV Max इलेक्ट्रिक स्कूटर में 9.2 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। इसमें लगी मोटर से स्कूटर को 11 किलोवाट की पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसको 0-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाने में 3.7 सेकेंड का समय लगता है। 3.30 मिनट्स में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी रेंज 179 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज दी गई है। ड्राइविंग के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं जिसमें ईको, सिटी और पावर मोड हैं।
कितनी है कीमत
TVS King EV Max को भारत में 2.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्कूटर को तीन साल रोड साइड असिस्टेंस, छह साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ ऑफर किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।