TVS IQube 3.1 kWh वेरिएंट हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 123km रेंज, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में TVS I Qube को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस स्कूटर के नए वेरिएंट को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आई क्यूब के किस वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। किस तरह के फीचर्स और रेंज मिलेगी। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जिस तरह से Electric Scooter की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए दो पहिया निर्माताओं की ओर से कई विकल्प पेश और लॉन्च किए जा रहे हैं। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल TVS की ओर से भी TVS I Qube के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ इसे लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर इसे उपलब्ध करवाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS I Qube का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च
टीवीएस मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर TVS I Qube की बिक्री की जाती है। इस स्कूटर के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
किस वेरिएंट को किया गया लॉन्च
TVS I Qube के 3.1 kWh की क्षमता वाले नए वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया गया है। इसे 2.2 kWh और 3.5 kWh वाले वेरिएंट्स के बीच में ऑफर किया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से नए वेरिएंट में भी बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रियल टाइम डिस्टेंस, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, 32 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी लाइट्स, 12 इंच टायर, डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, 12.7 सेमी टीएफटी डिस्प्ले 118 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स को दिया गया है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
टीवीएस की ओर से नए वेरिएंट में 3.1 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 123 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 4.4 किलोवाट पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और यह 0-40 किलोमीटर की स्पीड को 4.2 सेकेंड में हासिल करता है। इसमें रिवर्स और फॉर्वर्ड पार्किंग असिस्ट मोड दिए गए हैं। स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 157 एमएम है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस स्कूटर को 1.12 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें Pearl White, Walnut Brown, Titanium Grey, Copper Brown Beige और Starlight Blue Beige जैसे रंगों के विकल्प दिए गए हैं।
किनसे है मुकाबला
टीवीएस आई क्यूब का बाजार में सीधा मुकाबला Ola, Ather, Bajaj, Hero Vida जैसे निर्माताओं के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।