Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS की अपाचे RR 310 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.05 लाख रुपये

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 07 Dec 2017 10:00 AM (IST)

    TVS की नई अपाचे पहली बाइक है जो 200cc से ऊपर के सेगमेंट में आई है। इस बाइक में BMW का इंजन लगा है।

    TVS की अपाचे RR 310 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.05 लाख रुपये

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कदम रखते हुए TVS मोटर ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक अपाचे RR 310 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। आइये जानते हैं बाइक के फीचर्स पर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक में BMW का इंजन:
    TVS की नई अपाचे पहली बाइक है जो 200cc से ऊपर के सेगमेंट में आई है। इस बाइक में BMW का इंजन लगा है। आइये एक नजर डालते हैं बाइक के इंजन डिटेल्स पर...

    TVS अपाचे RR 310

    • इंजन: 312.2cc, सिंगल सिलिंडर (फ्यूल इंजेक्शन तकनीक)
    • पावर: 34ps@9700 rpm
    • टॉर्क: 27.3 Nm at 7,700 rpm
    • टॉप स्पीड: 160kmph
    • 0-100 केवल 2.9 सेकंड्स में
    • एबीएस: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
    • फ्रंट ब्रेक: 300mm सिंगल डिस्क
    • रियर ब्रेक: 240mm सिंगल डिस्क
    • 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन

    नई अपाचे एक फुल फेयर्ड बाइक है। इसका स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिजाइन राइडर को मैक्सिमम कम्फर्ट देने में मदद करता है। इस बाइक में रेस स्पेक KYB सस्पेंशन दिया है जिसे मोटो GP एक्सपर्ट ने टेस्ट किया है और उनकी उम्मीदों पर यह बाइक खरी उतरी है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन की सुविधा भी है। अपाचे RR 310 नए रेसिंग रेड और सिनिस्टर ब्लैक कलर में उपलब्ध है। कंपनी को उम्मीद है, ग्राहकों को यह पावरफुल मशीन पसंद आएगी।

    KTM Duke 250 से होगा आमना-सामना
    अपाचे RR 310 का सीधा आमना-सामना KTM की Duke 250 से होगा। KTM ड्यूक 250 की कीमत की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है। ड्यूक 250 का लुक्स बेहद स्पोर्टी है इसमें अपसाइड डाउन फोर्क अपफ्रंट, WP रियर मोनोशॉक, स्लिपर क्लच, अग्रेसिव फ्यूल टैंक, शार्प टैंक पैनल, जैसे अच्छे फीचर्स हैं। ड्यूक 250 में सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है। जोकि 29bhp की पॉवर और 24Nm का का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगे हैं।

    यह भी पढ़े: यामाहा ने भारत में लॉन्च की YZF-R1, कीमत 20.73 लाख रुपये

    यह भी पढ़े: होंडा गोल्ड विंग की प्री-बुकिंग शुरू, कीमत 26.85 लाख रुपये