Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Tiger Sport 660 भारत में लॉन्च, जानें इस टूरर बाइक की कीमत और एडवांस फीचर्स

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 07:11 AM (IST)

    Triumph Tiger Sport 660 launched in India। दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी Triumph ने आज मंगलवार को अपनी एक धांंसू बाइक Triumph Tiger Sport 660 भारत में लॉन्च कर दी है। Triumph Tiger Sport 660 एक टूरर बाइक है। ये बाइक बहुत ही एडवांस फीचर्स से लैस है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुई Triumph Tiger Sport 660

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles India ने अपनी बहुप्रतीक्षित Tiger Sport 660 ADV को आज मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई बाइक को कुछ हफ्ते पहले भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। कंपनी ने 50,000 की टोकन राशि पर नए मॉडल के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी का लक्ष्य अप्रैल के अंत तक टाइगर स्पोर्ट 660 की डिलीवरी शुरू करना है और उसी समय से आप शोरूम में इस बाइक की टेस्ट राइड कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 4.5 litres में 100 km का माइलेज देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक में मिलेंगे दो राइडिंग मोड

    ट्राइडेंट 660 की तरह नई टाइगर स्पोर्ट 660 (Tiger Sport 660 ) भी राइड-बाय-वायर तकनीक और दो राइडिंग मोड- रेन एंड रोड के साथ आती है। बाइक को माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है।

    क्या है Tiger Sport 660 की कीमत?

    Tiger Sport 660 ADV के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी को टक्कर देगी।

    मिलेगी 2 साल की वारंटी

    इस बाइक के वारंटी की बात की जाए तो इस टाइगर स्पोर्ट 660 के साथ ग्राहकों को 2 साल की असीमित किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। मतलब कि आप इस बाइक को 2 साल तक जमकर दौड़ाइए और कंपनी इसकी फुल वारंटी देगी। कंपनी का यह भी दावा है कि बाइक में 16,000 किमी. का क्लास-लीडिंग सर्विस इंटरवल भी मिलेगा।

    मिलेगा दमदार इंजन

    TIGER SPORT 660 के इंजन की बात की जाए तो इमसें आपको 660 CC का इंजन मिलेगा। ये इंजन 10,250 rpm पर 81 PS / 80 bhp (59.6 kW) की पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

    टाइगर स्पोर्ट 660 का कलर ऑप्शन
    टाइगर स्पोर्ट 660 के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें आपको कोरोसी रेड/ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू/सैफायर ब्लैक और ग्रेफाइट/सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

    Tiger Sport 660 में मिलेंगे 2 राइडिंग मोड्स

    Tiger Sport 660 ने पिछले साल अक्टूबर में ग्लोबल डेब्यू किया था। मोटरसाइकिल की कुछ प्रमुख फीचर्स में एलईडी हेडलाइट्स, ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दो राइडिंग मोड्स - रोड एंड रेन, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस शामिल हैं।

    Tiger Sport 660 है एक टूरर बाइक

    किफायती ट्राइडेंट 660 के आधार पर, टाइगर स्पोर्ट 660 एक ही मुख्य फ्रेम साथ इंजन और प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। हालांकि, बाइक के अतिरिक्त भार के लिए रियर सबफ्रेम को अपडेट किया गया है, जिसे इसे एक साहसिक टूरर बाइक के रूप में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।