Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Hilux पिकअप दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, सेफ्टी फीचर्स में भी है कमाल

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:27 AM (IST)

    Toyota Hilux Launch Today टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपनी पिक-अप कार हिलक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई आधुनिक फीचर दिए गए हैं। आइये जानते हैं इस दमदार एसयूवी की कीमत फीचर्स बुकिंग इंजन और खासियत के बारे में..

    Hero Image
    धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Toyota Hilux pickup

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा हिल्क्स पिकअप ट्रक को आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की शुरूआती कीमत 33.99 लाख रुपये से होती है। वहीं टोयोटा हिलक्स की टॉप वेरिएंट की कीमत 36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। पिकअप ट्रक के लिए बुकिंग जनवरी से खुली है, जिसकी बुकिंग राशि 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है। हिलक्स को भारत में कर्नाटक में टोयोटा के प्लांट में सीकेडी किट के साथ असेंबल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोयोटा हिलक्स कीमत

    स्टैंडर्स 4x4 MT की कीमत 33 लाख 99 हजार रुपये है, हाई 4x4 MT की कीमत, 35.80 लाख रुपये, हाई 4x4 AT की कीमत 36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है।

    टोयोटा हिलक्स बुकिंग

    बुकिंग की बात करें तो, आप अधिकृत डीलरशिप पर 1 लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन-खरीदारों के लिए 50,000 रुपये की धनराशि पे करके हिल्क्स की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। कार का निर्माण कंपनी की बैंगलोर फैसिलिटी में स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।

    टोयोटा हिलक्स फीचर्स

    टोयोटा हिलक्स में आठ इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो (एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ) और स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन, प्रीमियम लेदर सीट्स (सिर्फ एटी वैरियंट में), स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,अपर कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसी आधुनिक सुविधा है।

    टोयोटा हिलक्स सेफ्टी फीचर्स

    टोयोटा हिलक्स के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7 एसआरएस एयरबैग्स, वाहन स्थिरता नियंत्रण, ट्रैक्शन कंट्रोल, पहाड़ी सहायता और डाउनहिल सहायक इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण, स्वचालित लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंसियल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल, क्रूज कंट्रोल आदि आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

    टोयोटा हिलक्स इंजन

    टोयोटा हेलक्स के दमदार इंजन की बात करें तो, इसमें फॉर्च्यूनर के 2.8-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है। इसका इंजन 204hp की पावर और 500Nmकी पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) से लैस है।