Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से ज्यादा भौकाली हुई Toyota Fortuner, 4x4 ड्राइव ऑप्शन समेत मिला दमदार इंजन

    नई Toyota Fortuner Legender को 4x4 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के साथ ही बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया गया है। यह SUV 11 स्पीकर 4x4 ड्राइव ऑप्शन और 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है। कंपनी ने Toyota Fortuner Legender को 46.36 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 05 Mar 2025 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    Toyota Fortuner Legender 4x4 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा भारतीय बाजार में Toyota Fortuner को ऑफर करती है। टोयोटा की यह SUV कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। कंपनी Toyota Fortuner Legender वेरिएंट को अपडेट किया है। यह पहले केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती थी, जिसे अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लेकर आया गया है, लेकिन इस मैनुअल ऑप्शन को केवल इसके 4x4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप के साथ ही लेकर आया गया है, जबकि रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) ऑप्शन को अभी भी केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। इसे भी बाकी ट्रिम की तरह ही डुअल-टोन प्लेटिनम व्हाइट पर्ल कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ के साथ ही लेकर आया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    Toyota Fortuner Legender कीमत (रुपयों में)

    वेरिएंट

    कीमत
    4x2 AT 44.11 लाख
    4x4 MT 46.36 लाख
    4x4 AT 48.09 लाख

    ऊपर दिए गए टेबल पर देख सकते हैं कि Toyota Fortuner का नया वेरिएंट समान सेटअप वाले ऑटोमैटिक ट्रिम की तुलना में 3.73 लाख रुपये ज्यादा किफायती है। वहीं, कंपनी ने इसे भारत में लाने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    Toyota Fortuner Legender

    इंजन

    Toyota Fortuner Legender में 2.8-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 204 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 420 Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसमें RWD और 4WD दोनों ही ड्राइवट्रेन मिलते हैं।

    इंजन

    2.8-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

    पावर

    204 PS

    टॉर्क

    420 Nm (MT) / 500 Nm (AT)

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT

    ड्राइवट्रेन 

    RWD / 4WD

    इसके दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन का पावर समान है, लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन वाला फॉर्च्यूनर लेजेंडर ऑटोमेटिक ऑप्शन की तुलना में 80 Nm ज्यादा है। हम जैसे आपको पहले ही बता चुके हैं कि RWD वैरिएंट केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है, जबकि 4WD ऑप्शन दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प में दिया जा रहा है।

    सुविधाएं और सेफ्टी फीचर्स

    1. Toyota Fortuner Legender में 8-इंच टचस्क्रीन, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन AC, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
    2. इसमें दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), और ऑटो डिमिंग इनसाइड-रियर व्यू मिरर (IRVM) जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है।

    Toyota Fortuner Legender

    प्रतिद्वंद्वी

    Toyota Fortuner Legender का भारतीय बाजार में मुकाबला MG Gloster, Jeep Meridian और आने वाली Skoda Kodiaq से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 5 लाख की Down Payment में Toyota Fortuner का सबसे सस्ता मॉडल लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI