Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 लाख की Down Payment में Toyota Fortuner का सबसे सस्ता मॉडल लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    Toyota Fortuner Down Payment and EMI हम यहां पर आपको Toyota Fortuner के बेस वेरिएंट को खरीदने की पूरी फाइनेंस डिटेल के बारे में बता रहे हैं। अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner EMI) को खरीदने के लिए 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो कितनी हर महीने EMI देनी पड़ेगी और आपको इसके लिए कितना लोन लेना पड़ेगा।

    Hero Image
    Toyota Fortuner के Down Payment और EMI की जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ऑटोमेकर Toyota  SUV सेगमेंट में Fortuner को ऑफर करती है। यह एक 7-सीटर एसयूवी है, जो लग्जरी इंटीरियर के साथ ही प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। वहीं, इसका क्रेज भारत में काफी ज्यादा है। वहीं, इसे खरीदने का सपना बहुत से लोगों का होता है, जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इसे फाइनेंस या लोन पर खरीदने की पूरी जानकारी बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि Toyota Fortuner को खरीदने के लिए अगर आप 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी किस्त यानी EMI को जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Fortuner की कीमत

    अगर आप Toyota Fortuner के बेस वेरिएंट 4X2 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33,78,000 (33.78 लाख रुपये) रुपये है। वहीं, इसकी ऑन-रोड कीमत 39,09,067 रुपये (39.09 लाख रुपये) है।

    पांच लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

    अगर Toyota Fortuner 4X2 बेस वेरिएंट को खरीदने जा रहे हैं और इसके लिए आप पांच लाख रुपये का डाउन पेमेंट (Fortuner Down Payment) करते है, तो आपको 34,09,067 रुपये (34.09 लाख रुपये) का लोन लेना पड़ेगा। अगर आप यह लोन 9 फीसद की ब्याज दर पर सात साल के लिए मिलता है, तो हर महीने 54,849 रुपये किस्त यानी EMI (Toyota Fortuner EMI) के रूप में देना पड़ेगा।

    कितनी महंगी पड़ेगी कार

    Toyota Fortuner 4X2 बेस वेरिएंट (Affordable Fortuner Model) को खरीदने के लिए लिए गया लोन आपको 9 फीसद की ब्याद दर पर मिलता है तो आपको ब्याज के रूप में 11,98,228 रुपये (11.98 लाख रुपये) बैंक को देना पड़ेगा। इस तरह से आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर आपको कुल 46,07,295 रुपये (46.07 लाख रुपये) में पड़ेगी।

    Toyota Fortuner के फीचर्स

    • कीमत: 33.78 लाख से 51.94 लाख रुपये तक
    • कलर ऑप्शन: फैंटम ब्राउन, अवांट-गार्डे ब्रॉन्ज़, सिल्वर मेटैलिक, स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, सुपर व्हाइट और एटीट्यूड ब्लैक।
    • इंजन: इसे दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल में पेश किया जाता है। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166 PS और 245 Nm जनरेट करता है, जबकि 2.8-लीटर डीजल इंजन  204 PS और 500 Nm जनरेट करता है। डीजल इंजन में 2WD और 4WD मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन में केवल 2WD ही पेश किया जाता है।
    • सेफ्टी फीचर्स: इसे ऑस्ट्रेलियन NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें सात सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD के साथ ABS) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और हिल स्टार्ट असिस्ट मिलता है। 

    यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio N के Carbon Edition को है खरीदना, पांच लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी बनेगी EMI