Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio-N में जुड़ा ये 5 नया वेरिएंट, जानिए सभी की कीमतें और खासियतों के बारे में

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 10:44 AM (IST)

    Mahindra Scorpio N New variants स्कॉर्पियो-एन Z2 ट्रिम्स में हिल होल्ड असिस्ट ईएससी एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल बैरल हेडलैंप एलईडी टेल लैंप 17 इंच के एलॉय व्हील और दूसरी पंक्ति के एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

    Hero Image
    स्कॉर्पियो एन की नए वेरिएंट की कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra ने अपनी Scorpio-N लाइन-अप में पांच नए वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज पेट्रोल, डीजल और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट शामिल हैं। आइये जानते हैं इस कार की कीमत और खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉर्पियो एन की नए वेरिएंट की कीमतें

    1. Scorpio-N Z2 Petrol MT E - 12.49 lakh (ex-showroom)
    2. Scorpio-N Z2 Diesel MT E - 12.99 lakh (ex-showroom)
    3. Scorpio-N Z4 Petrol MT E - 13.99 lakh  (ex-showroom)
    4. Scorpio-N Z4 Diesel MT E - 14.49 lakh  (ex-showroom)
    5. Scorpio-N Z4 Diesel MT 4WD E- 16.49 lakh (ex-showroom)

    स्कॉर्पियो-एन Z2 ट्रिम्स में हिल होल्ड असिस्ट, ईएससी, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के एलॉय व्हील और दूसरी पंक्ति के एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, Scorpio-N Z4 वैरिएंट Android Auto और Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, एक्टिवेटिड कार्बन फ़िल्टर के साथ दूसरी-पंक्ति AC, रियर वाइपर, वॉशर और डिमिस्टर और लम्बर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल सीट से लैस हैं।

    स्कॉर्पियो-एन इंजन

    स्कॉर्पियो-एन 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 198 बीएचपी और 380 एनएम की ये पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अन्य वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल दिया गया है, जो 173 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।

    कलर और वेरिएंट

    कलर ऑप्शन की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को कुल पांच रंगों में खरीदा जा सकता है। वेरिएंट्स के रूप में इसे कुल पांच ट्रिम्स-Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लाया गया है और कुल 36 वेरिएंट्स का विकल्प ग्राहकों को चुनने के लिए मिलेगा। इसमें 23 वेरिएंट्स डीजल के होंगे, जबकि 13 वेरिएंट्स पेट्रोल मॉडल होंगे।

    यह भी पढ़ें

    इन लापरवाही के चलते कम माइलेज देती है आपकी कार, बेहतरीन fuel efficiency के लिए अपनाएं ये तरीका

    नए साल का आगाज, Mahindra की इन गाड़ियों के साथ; Thar भी लिस्ट में शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner