Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लापरवाही के चलते कम माइलेज देती है आपकी कार, बेहतरीन fuel efficiency के लिए अपनाएं ये तरीका

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 10:18 AM (IST)

    बहुत से लोग समय पर गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं जिससे सारा प्रेशर इंजन पर पड़ता है। गाड़ी की धड़कन होता है इंजन और इंजन की देखभाल करना प्रत्येक वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है। गाड़ी के इंजन में लगे हुए फिल्टर को समय अनुसार बदलते रहना चाहिए।

    Hero Image
    गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए जरूर करें ये काम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन मालिक के गलतियों की वजह से गाड़ी की माइलेज में खासा प्रभाव देखने को मिलता है और ओवरहिटिंग, क्लच प्लेट में जैसी समस्या सामने आती हैं। अगर आप भी बेहतरीन माइलेज पाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई गलतियों को भूलकर भी न देहराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर फिल्टर को देर से बदलवाना

    हमेशा एयर फिल्टर को चेक करते रहे, और नियमित रूप से इसे बदलते रहे। अगर एयर फिल्टर गंदगी या धूल से भर जाता है ,तो इंजन अधिक मात्रा में ईंधन की खपत करता है जिसके कारण परफार्मेंस पर असर पड़ता है। इसलिए, सलाह दी जाती है कि अगर आप गाड़ी की लंबी लाइफ चाहते हैं और माइलेज भी बेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो नियमित समय पर एयर फिल्टर जरूर बदलवाएं।

    इंजन को सही तरीके से मेंटेन न रखना

    बहुत से लोग समय पर गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं, जिससे सारा प्रेशर इंजन को ही संभालना पड़ता है। गाड़ी की धड़कन होता है इंजन और इंजन की देखभाल करना प्रत्येक वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है। गाड़ी के इंजन में लगे हुए फिल्टर को समय अनुसार बदलते रहना चाहिए। ताकि इंजन पर प्रेशर कम पड़े। इंजन अगर सही तरीके से काम करता है तो इससे आपके गाड़ी की माइलेज अपने आप बढ़ जाती है।

    टायर प्रेशर का ध्यान न रखना

    गाड़ी का हवा माइलेज को मेंटेन रखने में काफी मदद करता है। लेकिन बहुत से लोग आलस के कारण इसको नजरअंदाज कर देते हैं। गाड़ी के चारों टायरों की हवा को हमेशा चेक करवाते रहें, अगर आपकी गाड़ी में सही मात्रा में एयर प्रेशर नहीं होता है तो इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है।

    यह भी पढ़ें

    भारत में जल्द शुरू होगी गाड़ियों की सेफ्टी टेस्टिंग, Bharat-NCAP रेटिंग से होगा ये फायदा

    Bajaj की ये दोनों फेमस बाइक को मिला बड़ा अपडेट, 3 आसान प्वाइंट्स में समझें

    comedy show banner
    comedy show banner