Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata LPT 812 भारत में लॉन्‍च हुआ, पांच टन पेलोड के साथ मिलेगा दमदार इंजन

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    Tata LPT 812 टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही नए कमर्शियल ट्रक को भारत में लॉन्‍च किया है। इस ट्रक में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह की खासियत के साथ इसे देश में लॉन्‍च किया गया है। इसको किस कीमत पर ऑफर किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata LPT 812 ट्रक को भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही कमर्शियल सेगमेंट में नए ट्रक को लॉन्‍च कर दिया है। इस ट्रक में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। कितनी क्षमता के साथ इसे ऑफर किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Tata LPT 812 ट्रक

    टाटा मोटर्स की ओर से कमर्शियल वाहन सेगमेंट में नए ट्रक Tata LPT 812 को लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह देश का पहला चार पहियों वाला ट्रक है जो पांच टन की पेलोड क्षमता के साथ आएगा।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रक में 4SPCR डीजल इंजन को दिया गया है। जिससे इस ट्रक को 125 हॉर्स पावर के साथ 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। निर्माता के मुताबिक इस इंजन से ट्रक को चलाने पर बेहतर माइलेज मिलेगी।

    क्‍या है खासियत

    टाटा के नए कमर्शियल ट्रक हल्‍के और मीडियम कमर्शियल ट्रक सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इसमें एसी, हैवी ड्यूटी रेडियल टायर, एस कैम एयर ब्रेक, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक पावर स्‍टेयरिंग को दिया गया है।

    कितनी मिलेगी वारंटी

    टाटा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रक को तीन साल या तीन लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ ऑफर किया गया है। जिससे फ्लीट ओनर्स को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों के वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल ने कहा कि टाटा एलपीटी 812 का लॉन्च इस सेगमेंट में ग्राहक लाभप्रदता के एक नए मानक स्थापित करता है । यह श्रेणी-परिभाषित ट्रक बेहतर उत्पादकता की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करता है, साथ ही बेहतर ईंधन दक्षता, संचालन में आसानी और अधिकतम अपटाइम प्रदान करता है। यह बदलती बाज़ार आवश्यकताओं को समझने और हमारे ग्राहकों के लिए दीर्घकालिक व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने वाले उन्नत समाधान विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner