Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV का Stealth Edition हुआ लॉन्‍च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार रेंज, कीमत 28.24 लाख रुपये से शुरू

    Tata की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में लॉन्‍च की गई Tata Harrier EV को भी कई वेरिएंट्स में उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के Stealth Edition को भी लॉन्‍च कर दिया गया है। इसे किस कीमत और खासियत के साथ लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Harrier EV का Stealth Edition हुआ भारत में लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहनों को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से Tata Harrier EV के Stealth Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे ऑफर (Tata Harrier EV Stealth Edition Launch) किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV Stealth Edition लॉन्‍च हुआ

    देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से Tata Harrier EV को कुछ समय पहले ही लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी के Stealth Edition को भी बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एडिशन को रियर व्‍हील ड्राइव और क्‍वाड व्‍हील ड्राइव के दो-दो विकल्‍पों में ऑफर किया जा रहा है।

    कितने वेरिएंट का मिलेगा विकल्‍प

    निर्माता की ओर से इस एडिशन के कुल चार वेरिएंट के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें दो रियर व्‍हील ड्राइव और दो क्‍वाड व्‍हील ड्राइव तकनीक के साथ मिलेंगे। इसमें Empowered 75 Stealth, Empowered 75 Stealth ACFC, Empowered QWD 75 Stealth और Empowered QWD 75 Stealth ACFC वेरिएंट्स शामिल हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    Tata Harrier EV के Stealth Edition में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें बूस्‍ट मोड, ऑफ रोड असिस्‍ट, नॉर्मल, स्‍नो, ग्रास, मड, सैंड, रॉक और कस्‍टम टैरेन मोड्स, मैट स्‍टेल्‍थ ब्‍लैक पेंट स्‍कीम, कार्बन लेदरेट सीट्स और इंटीरियर, 19 इंच पियानो ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स, ऑटो पार्क असिस्‍ट, Level-2 ADAS, 540 डिग्री व्‍यू कैमरा, 36.9 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पावर्ड टेलगेट, जेबीएल का 10 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    टाटा की ओर से हैरियर ईवी को 75 KWh की क्षमता वाली बैटरी के साथ ही ऑफर किया गया है। इससे एसयूवी को सिंगल चार्ज में 627 किलोमीटर की एमआईडीसी रेंज मिलती है। रियल वर्ल्‍ड रेंज करीब 480 से 505 किलोमीटर तक है। इसके साथ दी गई पीएमएसएम मोटर से इसे 238 पीएस की पावर और 315 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कितनी है कीमत

    टाटा हैरियर ईवी के स्‍टेल्‍थ एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 28.24 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 30.23 लाख रुपये तक है।

    किनसे है मुकाबला

    टाटा की हैरियर ईवी का बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric के साथ होता है।