Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Avenis का नया Standard वेरिएंट लॉन्च, Honda Activa की बढ़ी टेंशन

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:58 PM (IST)

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने नया Suzuki Avenis Standard वेरिएंट लॉन्च किया है जो किफायती होने के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इ यह OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है और Suzuki Eco Performance तकनीक के साथ आता है। इसमें डिजिटल मीटर कंसोल LED हेडलाइट और 21.8 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है। Suzuki Avenis Standard की एक्स-शोरूम कीमत 91400 रुपये है।

    Hero Image
    Suzuki Avenis का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में नए Suzuki Avenis के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट का नाम Standard है, जिसे ज्यादा किफायती है। इसके साथ ही इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि Suzuki Avenis Standard को किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और परफॉर्मेंस

    इसमें 124.3cc का ऑल-एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया गया है। इसमें Suzuki Eco Performance (SEP) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह ज्यादा पावर, माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ राइडिंग अनुभव देगी।

    डिजाइन और फीचर्स

    इसे स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है, जो इसका लुक और ग्राफिक्स के साथ और भी बेहतर हो जाता है। इसमें डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है, जिसमें बैटरी वोल्टेज, ऑयल चेंज इंडिकेटर, डिजिटल घड़ी, डुअल ट्रिप मीटर, इंजन तापमान, फ्यूल गेज, ईको मोड इंडिकेटर और इंस्टैंट फ्यूल कंजम्प्शन जैसी जानकारियां मिलती है।

    इसमें ब्राइट LED हेडलाइट और स्पोर्टी LED टेल लाइट, सुजुकि ईजी स्मार्ट सिस्टम के साथ इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, साइड स्टैंड इंटरलॉक, स्पोर्टी मफलर कवर और स्टेप सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और चौड़ा फ्लोरबोर्ड, USB चार्जर के साथ फ्रंट बॉक्स, स्टोरेज के लिए फ्रंट रैक, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, शटर की सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल कैप और 21.8 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    कलर ऑप्शंस

    Suzuki Avenis Standard वेरिएंट कुल चार कलर में लेकर आया गया है, जो ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो No.2 / ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक है।

    कीमत

    नई Suzuki Avenis Standard वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 91,400 रुपये है। यह वेरिएंट भारत भर के सभी सुजुकी डीलरशिप पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Suzuki Access नए रंगरूप में लॉन्च, नया TFT डिस्प्ले समेत मिला कलर स्कीम