Suzuki Access नए रंगरूप में लॉन्च, नया TFT डिस्प्ले समेत मिला कलर स्कीम
सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में नई सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट टीएफटी एडिशन लॉन्च की है। इसमें 4.2 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्पीड फ्यूल और नेविगेशन जैसी जानकारी दिखाता है। यह स्कूटर 124 सीसी इंजन के साथ आता है और ओबीडी2बी के अनुरूप है। इसे नए पर्ल मैट एक्वा सिल्वर रंग में पेश किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 101900 रुपये है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी सबले पॉपुलर स्कूटर नई Suzuki Access को लॉन्च किया है। इस नए Access का नाम सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट TFT एडिशन है। इसमें कई नए फीचर्स को शामिल करने के साथ ही लुक में भी हल्के बदलाव किए गए हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि Suzuki Access Ride Connect TFT Edition कैसा है?
नया कलर TFT डिस्प्ले
इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का कलर थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडर को क्लीन और बेहतर लेआउट दिखाता है, जो राइडर को आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसका डिस्प्ले ऐसा बनाया गया है, जिसमें दिन हो या रात, हर स्थिति में जानकारी आसानी से दिखती है। डिस्प्ले में राइडर को जरूरी जानकारी जैसे स्पीड, फ्यूल, और नेविगेशन के बारे में पता चलता है।
इंजन
Suzuki Access Ride Connect TFT Edition में 124 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.42 पीएस की पावर और 10.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन अब OBD2B के अनुरूप है।
नया कलर ऑप्शन
- Suzuki Access Ride Connect TFT Edition को एकदम नए कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है। इसे नया पर्ल मैट एक्वा सिल्वर में लाया गया है और इसे मैट फिनिश दिया गया है, जिससे यह काफी स्टाइलिश और आकर्षक दिखाई देता है। इसके अलावा, यह पुराने रंग जैसे मैट ब्लैक, स्टेलर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और आइस ग्रीन में भी ऑफर किया जाएगा।
- यह स्कूटर पहले की तरह तेज रफ्तार, अच्छा माइलेज, और आरामदायक राइडिंग अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इसमें इसमें सुजुकी की विश्वसनीयता और प्रैक्टिकल फीचर्स बरकरार हैं, जो इसे शहर की सड़कों के लिए बेहतरीन बनाते हैं।
कीमत
Suzuki Access Ride Connect TFT Edition को भारत में 1,01,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर पूरे भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल के डीलरशिप पर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।