Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS iQube पहले से काफी ज्यादा हुआ सस्ता, नया बैटरी पैक समेत मिले नए फीचर्स

    TVS मोटर ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। 2025 TVS iQube के सभी मॉडलों में बैटरी और फीचर्स में बदलाव हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि अपडेट के साथ कीमतों में कमी की गई है। 2.2kWh बैटरी पैक वाला बेस मॉडल अब 94434 रुपये का है जबकि टॉप मॉडल ST की कीमत 26539 रुपये तक घट गई है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 16 May 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    TVS iQube नया अवतार, कम कीमत और शानदार फीचर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS मोटर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। 2025 TVS iQube के सभी वेरिएंट में हल्के बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में बैटरी से लेकर फीचर्स तक शामिल है। यह अपडेट इसके सभी वेरिएंट में दिया गया है। इन अपडेट के साथ ही इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी के बजाय कमी की गई है। आइए जानते हैं कि 2025 TVS iQube में क्या बदलाव हिए है और इसकी कीमत में कीतनी घटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी बढ़ी कीमत

    वेरिएंट 

    नई कीमत (रुपये में) 

    पुरानी कीमत (रुपये में) 

    कीमतों में अंतर 

    2.2kWh

    94,434

    97,299

    - 2,865

    3.5kWh

    1,08,993

    1,19,628

    - 10,635

    S

    1,17,642

    1,29,420

    - 11,778

    ST 3.5kWh

    1,27,935

    1,38,555

    - 10,620

    ST 5.3kWh

    1,58,834

    1,85,373

    - 26,539

    क्या नया मिला?

    TVS iQube S और ST दोनों वेरिएंट में नए बेज पैनल, डुअल-टोन ब्राउन और बेज रंग की सीट और पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है। फीचर्स के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वर्जन में पिछले मॉडल के समान ही अपग्रेड दिए गए हैं।

    1. TVS iQube

    यह इसका बेस वेरिएंट है। इसके 2.2kWh का बैटरी पैक की कीमत 94,434 रुपये है, जो पिछली कीमत से 2,865 रुपये सस्ती है। इसके बड़ी बैटरी पैक वाले वेरिएंट की बात करें, तो इसमें अब 3.5kWh की बैटरी दी गई है, जो पहले 3.4kWh की बैटरी थी। इस बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 1,08,993 रुपये हो गई है, जो पहले की तुलना में 10,635 रुपये सस्ती है।

    2. TVS iQube S

    यह भी अब बड़ी बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 3.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो पहले 3.4kWh का था। यह सिंगल चार्ज में 145 किमी की रेंज देती है। अपग्रेड मिलने के बाद भी इसकी कीमत को घटाया गया है। यह स्कूटर अब 1,17,642 रुपये का हो गया है, जो पहले की तुलना में 11,778 रुपये सस्ता है।

    3. TVS iQube ST

    इसे भी बड़े बैटरी के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें 3.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो पहले 3.4kWh बैटरी का था। इस वेरिएंट की कीमत अब 1,27,935 रुपये है, जो पहले की तुलना में 10,620 रुपये ज्यादा सस्ता है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में थोड़ी बड़ी 5.3kWh बैटरी दी गई है। इसके टॉप मॉडल ST की कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट देखने के लिए मिली है। यह अब 1,58,834 रुपये की एक्स-शोरूम में उपलब्ध है, इससे यह पहले की तुलना में 26,539 रुपये सस्ती हो गई है। यह सिंगल चार्ज में 212km तक का रेंज देगी।

    यह भी पढ़ें- 2025 Honda CB650R बाइक भारतीय बाजार में हुई लॉन्‍च, सुपरबाइक में मिला E Clutch फीचर, जानें कितनी है कीमत