Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover Velar Autobiography को भारत में किया गया लॉन्‍च, पेट्रोल के साथ मिलेगा डीजल इंजन का विकल्‍प, जानें कीमत

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    Range Rover Velar Autobiography लग्‍जरी एसयूवी निर्माता रेंज रोवर की ओर से 17 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर रेंज रोवर वेलार की ऑटोबायोग्राफी को लॉन्‍च कर दिया है। भारत में ऑफर की गई एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    नई रेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी को भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लग्‍जरी एसयूवी सेगमेंट में रेंज रोवर की ओर से भारतीय बाजार में कई उत्‍पादों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 17 जुलाई को भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर Range Rover Velar Autobiography को लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितने इंजन के विकल्‍प दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Range Rover Velar Autobiography

    भारतीय बाजार में रेंज रोवर की ओर से वेलार ऑटोबायोग्राफी को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसके साथ ही इंजन के भी दो विकल्‍प दिए गए हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    Range Rover Velar Autobiography में निर्माता की ओर से थ्री डी सराउंड साउंड सिस्‍टम, सिग्‍नेचर फ्लोटिंग रूफ, फ्लश डोर हैंडल, पिक्‍सल एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, पैनोरमिक रूफ, 20 इंच सेटिन डार्क ग्रे अलॉय व्‍हील्‍स, 20वे मसाज फ्रंट सीट, पावर रिक्‍लाइन सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, केबिन एयर प्‍यूरीफायर, थ्रीडी सराउंड कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक एयर सस्‍पेंशन, वेड सेंसिंग, एडेप्टिव डायनेमिक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प को दिया गया है। इसमें दिए गए पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 183.9 किलोवाट की पावर और 365 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके D200 डीजल इंजन से एसयूवी को 150 किलोवाट की पावर और 430 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कितनी है कीमत

    रेंज रोवर वेलार ऑटोबायोग्राफी को भारतीय बाजार में 84.90 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 89.90 लाख रुपये है।