Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover SV Masāra Edition भारतीय बाजार में लॉन्‍च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिला दमदार इंजन, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    Range Rover ने भारतीय बाजार में अपनी नई Range Rover SV Masāra Edition को लॉन्‍च किया है। अल्‍ट्रा लग्‍जरी एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च की गई एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। कितना दमदार इंजन एसयूवी में दिया गया है। रेंज रोवर की इस एसयूवी को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Range Rover SV Masāra Edition को भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में जहां एक और कम कीमत वाली एसयूवी की मांग काफी ज्‍यादा रहती है। वहीं दूसरी ओर महंगी और लग्‍जरी एसयूवी को भी काफी पसंद किया जाता है। Range Rover की ओर से Range Rover SV Masāra Edition को अल्‍ट्रा लग्‍जरी एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च कर दिया है। इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover SV Masāra Edition हुआ लॉन्‍च

    रेंज रोवर की ओर से Range Rover SV Masāra Edition को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स और इंजन को दिया जा रहा है।

    क्‍या है खासियत

    Range Rover SV Masāra Edition को सैटिन ब्‍लू एक्‍सटीरियर पेंट स्‍कीम के साथ लॉन्‍च किया गया है। रेंज राेवर की ओर से बताया गया है कि यह रंग इसको हिमालय में मिलने वाले दुर्लभ नीलम के रंग से मिला है। 

    कैसे हैं फीचर्स

    इसके साथ ही इसमें 23 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क ब्‍लू और बेज कलर का इंटीरियर, मसारा एडिशन की बैजिंग, चारों पावर्ड सीट्स, कूलिंग, हीटिंग और मसाज जैसे फीचर्स, 13.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, मेरिडियन ऑडियो सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और फ्रिज जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    एसयूवी में 4.4 लीटर की क्षमता का वी8 इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 452 किलोवाट की पावर और 750 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। एसयूवी को ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ ऑफर किया जा रहा है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से Range Rover SV Masāra Edition को भारतीय बाजार में 4.99 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

    किनसे है मुकाबला

    Range Rover SV Masāra Edition को अल्‍ट्रा लग्‍जरी एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Bentley Bentagya, Rolls Royce Cullinun, Mercedes Benz Maybech GLS जैसी एसयूवी के साथ होगा।