Toyota की इस शानदार गाड़ी की कीमत का जल्द होगा खुलासा, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV की टक्कर Hyundai Creta Kia Seltos MG Astor VW Taigun और Skoda Kushaq से है। आपको बता दें ये कार सुज ...और पढ़ें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की वाहन निर्माता कंपनी, टोयोटा आने वाले दिनों में अपनी सबसे पसंदीदा कार में से एक Urban Cruiser Hyryder की कीमत का खुलासा करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, VW Taigun और Skoda Kushaq से है। आपको बता दें ये कार सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जो मारुति ग्रैंड विटारा को रेखांकित करता है।
Hyryder और Grand Vitara में इंजन विकल्प होंगे सामान्य
कंपनी सिर्फ इसे मारुति के पैलेट फार्म पर ही नहीं बल्कि नई Hyryder और Grand Vitara में इंजन विकल्प के साथ-साथ इंटीरियर फीचर्स भी सामान्य ही होेगे। इसकी कीमत कीमत 9.5 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं अनुमान नहीं लगाया जा रहा है कि Hyryder की कीमत भी 10 लाख रुपये से 18.5 लाख रुपये के आसपास सामान्य ही हो सकती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV को मात्र 25 हजार रुपये में करें बुक
आपको बता दें कंपनी ने नई Toyota Hyryder SUV का प्रोडक्शन पहले से ही शुरु कर दिया है। अगर आप इस कार को लेना चाहते है तो मात्र 25 हजार रुपये की टोकन राशि देकर उसे बुक करा सकते है। आप इस कार Hyryder को ऑनलाइन या फिर टोयोटा के आस -पास के शोरूम में जाकर इसे बुक करा सकते है। वहीं ये कार को तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जबकि बाकी माइल्ड हाइब्रिड के सात आएगी।
कंपनी दे रही है वारंटी
कंपनी नई Urban Cruiser Hyryder को 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी के साथ लेकर आएगी, जिसे 5 साल/2,20,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी भी दे रही है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग और EBD के साथ ABS ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ हिल-होल्ड और हिल स्टार्ट असिस्ट को जोड़ा हैं। इसके साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, दोनों साइड के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेड रेस्ट भी दिया गया है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।