Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Isuzu के लाइफस्‍टाइल पिकअप V Cross का Prestige वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, जानें खूबियां और कीमत

    Updated: Thu, 02 May 2024 04:29 PM (IST)

    भारत में लाइफस्‍टाइल पिकअप के तौर पर Isuzu की ओर से V Cross को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही V Cross के Prestige वेरिएंट को कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Isuzu की ओर से V Cross के Prestige वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Isuzu की ओर से अपने लाइफस्‍टाइल पिकअप ट्रक V Cross को कई अपडेट के साथ लॉन्‍च किया गया है। कंपनी ने देश में इसके Prestige वेरिएंट को लॉन्‍च किया है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स के साथ ही बेहतरीन फीचर्स को दिया है। हम इस खबर में आपको इसकी कीमत और अन्‍य जानकारियों को दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Isuzu ने लॉन्‍च किया V Cross का नया Prestige वेरिएंट

    पिकअप ट्रक को ऑफर करने वाली कंपनी Isuzu ने भारत में अपने लाइफस्‍टाइल पिकअप ट्रक V Cross का नया Prestige वेरिएंट लॉन्‍च किया है। इसमें कंपनी की ओर से कई अपडेट्स किए गए हैं, जिनमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। जिसके बाद इसे खरीदना और फायदेमंद हो सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Isuzu ने V Cross के नए वेरिएंट में टीसीएस, ईएससी, एचडीसी और एचएसए जैसे सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट को भी दिया है। कंपनी ने बताया है कि रियर आक्‍यूपेंट्स के आराम का ध्‍यान रखते हुए इंक्‍लाइंड बैकरेस्‍ट डिजाइन को और बेहतर किया गया है। वहीं इसके एक्‍सटीरियर को ज्‍यादा बेहतर करने के लिए डार्क ग्रे रंग में कुुछ इंसर्ट्स को दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mileage के मामले में भी बेहतर होगी नई Maruti Swift 2024, जानें पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कैसी होगी नई गाड़ी

    अधिकारियों ने कही यह बात

    कंपनी के डिप्‍टी एमडी तोरू किशीमोटो ने कहा कि हमें भारत को अपना पहला लाइफस्टाइल एडवेंचर यूटिलिटी वाहन पेश करने में बेंचमार्क स्थापित करने पर गर्व है और लॉन्च के बाद से हमारे यात्री वाहनों की पिक-अप रेंज को लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हम इस सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए खुश हैं।' हमें विश्वास है कि आकांक्षी उत्पादों की इस सीरीज के साथ, हम उभरते प्रगतिशील भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे और इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करेंगे। पैसेंजर पिक-अप की नई रेंज निश्चित रूप से हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए बेहतरीन स्‍तर के डिजाइन, प्रदर्शन, बहुमुखी प्रतिभा, गुणवत्ता, सुरक्षा और ड्राइविंग आराम को बढ़ाएंगे।

    कितनी है कीमत

    कंपनी ने वी-क्रॉस की शुरूआती कीमत 21.19 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तय की है। इस कीमत पर इसके हाई-लैंडर वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसके बाद इसके जेड वेरिएंट को ऑफर किया जाता है, जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 25.75 लाख रुपये है। इसके बाद जेड Prestige वेरिएंट को लाया गया है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 26.91 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें चेन्‍नई की हैं। कंपनी के मुताबिक इसके लिए आज से बुकिंग को शुरू कर‍ दिया गया है और जल्‍द ही इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Toyota की बिक्री में हुई 32 फीसदी की बढ़ोतरी, April 2024 में कंपनी ने बेची 20494 गाड़ियां