668KM रेंज... 18 मिनट में चार्ज! 2.07 करोड़ में Porsche ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक कार
पोर्श ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान Taycan 4S का ब्लैक एडिशन 2.07 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह एडिशन बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आता है। इसमें 105kWh बैटरी पैक है जो फुल चार्ज पर 668 किमी की रेंज देता है। यह कार 3.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Porsche ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान Taycan 4S का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे 2.07 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस एडिशन में कार की परफॉर्मेंस तो वही है, लेकिन एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ स्टाइलिंग ट्वीक दिए गए हैं, जो इसे और खास बनाते हैं। आइए Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन के बारे में विस्तार में जानते हैं।
क्या है खास ब्लैक एडिशन में?
Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन में 105kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी इसको लेकर दावा करती है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 668 किमी तक की रेंज देती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो मिलकर 598 hp तक की पावर और 710 Nm तक का टॉर्क जनरेट करते हैं। यह महज 3.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। पोर्श की यह इलेक्ट्रिक कार महज 320kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 18 मिनट में चार्ज हो जाती है।
ब्लैक एक्सटीरियर ट्रीटमेंट
- Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन के फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट्स, रियर डिफ्यूजर, ORVMs, बैज और विंडो ट्रिम्स पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। हेडलाइट्स को स्मोक्ड फिनिश दिया गया है और इसमें व्हाइट Porsche प्रोजेक्शन वाले पडल लैंप्स भी दिए गए हैं। इसमें 21-इंच के एयरो डिजाइन अलॉय व्हील्स भी ग्लॉस ब्लैक फिनिश में दिए गए हैं।
- इसे 13 कलर ऑप्शन्स स्टैंडर्ड पेश किया जाता है, जो ब्लैक, व्हाइट, जेट ब्लैक मैटेलिक, आइस ग्रे मैटेलिक, वोल्केनो ग्रे, डोलोमाइट सिल्वर, जेंटियन ब्लू, कारमाइन रेड, प्रोवेंस (हल्का पर्पल), नेपच्यून ब्लू, फ्रोजनबेरी (पिंक), फ्रोजनब्लू और पर्पल स्काई मैटेलिक है। बाकी कस्टम कलर ऑप्शन्स एक्स्ट्रा चार्ज पर मिलते हैं, जिनकी कीमत 5.11 लाख से लेकर 32.18 लाख रुपये तक है।
काफी शानदार इंटीरियर
Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन का इंटीरियर स्टैंडर्ड टायकन 4S जैसा ही है, लेकिन इसमें चार खास अपहोल्स्ट्री ऑप्शन्स दिया गया है, जो दो ब्लैक Race-tex (अल्कांतारा/लेदरेट) और दो मोनोटोन लेदर ऑप्शन, जिनमें एक ब्लैक है। इसका ड्यूल-टोन थीम एक्स्ट्रा कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।
Porsche Taycan 4S ब्लैक एडिशन के फीचर्स
इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लेकर आया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सेफ्टी फीचर्स, 14-वे पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 710W का 14-स्पीकर वाला Bose साउंड सिस्टमल जैसे प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।