Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब Ola को होगी टेंशन, Ultraviolette के नए स्‍कूटर और ऑफ रोडिंग बाइक हुई लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत, फीचर्स और रेंज

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 05:00 PM (IST)

    Ultraviolette upcoming new launch Electric Vehicle सेगमेंट में लगातार नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इसी क्रम में Ultraviolette भी अब अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। औपचारिक तौर पर कंपनी दो नए वाहनों को लॉन्‍च कर दिया है। किस तरह की खासियत रेंज और सेगमेंट्स में इनको लाया गया है। इससे OLA सहित किन कंपनियों को चुनौती मिलेगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Ultraviolette ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्‍च कर दिया है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सामान्‍य Electric Vehicles के साथ ही परफॉर्मेंस सेगमेंट में भी बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। देश की स्‍टार्टअप Ultraviolette की ओर से भी 5 March 2025 को औपचारिक तौर पर दो नए वाहनों को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इन उत्‍पादों को किस सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। किस तरह की खासियतों के साथ इनको लाया गया है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। इनसे किन कंपनियों को कड़ी चुनौती (Ultraviolette New launch) मिल सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ultraviolette ने लॉन्‍च किए दो नए वाहन

    अल्‍ट्रावायलेट की ओर से भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए दो नए वाहनों को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से Electric Scooter और Electric Off Road Bike सेगमेंट में नए वाहनों को लाया गया है।

    कैसा है Ultraviolette Tesseract Scooter

    कंपनी की ओर से Ultraviolette Trsseract नाम से नए स्‍कूटर को लॉन्‍च (Ultraviolette scooter launch) किया गया है। इस स्‍कूटर में 14 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 34 लीटर की अंडर सीट स्‍टोरेज, दुनिया का पहला इंटीग्रेटिड रडार और डैशकैम के साथ ओम्‍नीसेंस सेंसर, ब्‍लाइंड स्‍पॉट डिटेक्‍शन, लेन और ओवरटेक असिस्‍ट, रियल टाइम कॉलिजन अलर्ट, सात इंच टीएफटी डिस्‍प्‍ले, 261 किलोमीटर की IDC रेंज, मोटर से 20 बीएचपी की पावर, एलईडी ड्यूल प्रोजेक्‍टर लाइट्स के साथ फ्लोटिंग डीआरएल जैसे बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

    Ultraviolette Shockwave बाइक में क्‍या है खासियत

    अल्‍ट्रावायलेट की ओर से दूसरे उत्‍पाद के तौर पर ऑफ रोडिंग इलेक्ट्रिक बाइक (Ultraviolette off-road bike) को लाया गया है। इस बाइक को Ultraviolette Shockwave नाम दिया गया है। इसमें 17 और 19 इंच के स्‍पोक्‍ड व्‍हील्‍स, 165 किलोमीटर की रेंज, 14.5 बीएचपी की पावर और 505 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को कंपनी की ओर से 1.45 लाख रुपये में लॉन्‍च किया गया है। लेकिन पहले 50 हजार लोगों को इस स्‍कूटर 1.3 लाख रुपये में दिया जाएगा।

    इसके अलावा Ultraviolette Shockwave बाइक को पहले एक हजार लोगों को 1.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। दोनों उत्‍पादों के लिए कीमतें इंट्रोडक्‍ट्री हैं जिसे बाद में बदला जा सकता है। कंपनी के स्‍कूटर और बाइक को 999 रुपये में बुक करवाया जा सकता है।

    किनको मिलेगी चुनौती

    अल्‍ट्रावायलट की ओर से लॉन्‍च किए गए स्‍कूटर और बाइक से भारतीय बाजार में Ola, Ather, TVS, Bajaj, Hero Vida, Oben, Revolt जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी।