नई Suzuki GSX-8R भारत में लॉन्च, इंजन में अपडेट के साथ मिले नए फीचर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी स्पोर्ट्स बाइक Suzuki GSX-8R को OBD-2B मानकों के साथ लॉन्च किया है। इसमें 776 CC का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 81 hp की पावर देता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विक-शिफ्टर भी है। GSX-8R में 17-इंच के व्हील्स और सुजुकि इंटेलिजेंट राइड सिस्टम भी है। भारत में Suzuki GSX-8R की कीमत 9.25 लाख रुपये है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक Suzuki GSX-8R को OBD-2B मानकों के अनुरूप अपग्रेड कर लॉन्च कर दिया है। बाइक के इंजन को अपडेट करने के साथ ही इस कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि GSX-8R में क्या बदलाव किए गए हैं?
Suzuki GSX-8R का इंजन
Suzuki GSX-8R में वही 776 CC का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 81 hp की पावर और 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 270-डिग्री क्रैंक कॉन्फ़िगरेशन और Suzuki का पेटेंटेड क्रॉस बैलेंसर शाफ्ट दिया गया है, जो स्मूद और कंट्रोल राइडिंग का एक्सपीरिएंस देता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के साथ जोड़ा गया है, जो राइडिंग को और भी मजेदार बनाता है।
OBD-2B अपडेट से बाइक के एमिशन मॉनिटरिंग में सुधार हुआ है और यह नवीनतम पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप है। इससे ग्राहकों को एक रिफाइंड और रिस्पॉन्सिव राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता रहेगा।
दीपक मुतरेजा, कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट
चेसिस और सस्पेंशन
Suzuki GSX-8R में 17-इंच के कास्ट एल्यूमिनियम व्हील्स दिए गए हैं, जिनपर Dunlop Roadsport 2 रैडियल टायर्स लगाए गए हैं। आगे की तरफ Showa का USD बिग-पिस्टन फोर्क और पीछे की ओर लिंक-टाइप मोनोशॉक दिया गया है। इसमें हल्के एल्यूमिनियम स्विंगआर्म और फोर्ज्ड एल्यूमिनियम हैंडलबार भी मिलता है।
ब्रेकिंग और राइडिंग टेक्नोलॉजी
Suzuki GSX-8R में आगे की तरफ 310 मिमी के डुअल डिस्क ब्रेक्स दिया गया है, जिसमें 4-पिस्टन कैलिपर लगे हुए हैं, जबकि पीछे की तरफ 240 मिमी का सिंगल डिस्क और सिंगल पिस्टन कैलिपर का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में सुजुकि इंटेलिजेंट राइड सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें 3 राइडिंग मोड्स, 4-स्टेप स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, लो-आरपीएम असिस्ट, ABS और 5-इंच की कलर TFT-LCD स्क्रीन दी गई है।
Suzuki GSX-8R की कीमत
भारत में Suzuki GSX-8R को 9.25 लाख रुपये की एख्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Triumph Daytona 660, Kawasaki Ninja 650 और Aprilia RS 660 से देखने के लिए मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।