Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हो गई नई Renault Triber, नए Logo के साथ हुए कई बदलाव, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    Renault Triber Launch रेनो की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली रेनो ट्राइबर के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें क्‍या बदलाव किए गए हैं। क्‍या कीमत रखी गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Renault Triber फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया गया। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में रेनो की ओर से कई कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही नई गाड़ी के तौर पर Renault Triber के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया गया है। इस एमपीवी में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई नई Renault Triber

    रेनो की ओर से भारतीय बाजार में बजट एमपीवी सेगमेंट में रेनो ट्राइबर को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर 23 जुलाई 2025 को इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें 35 अपडेट दिए गए हैं। जिससे यह पहले से काफी बेहतर हो गई है। 

    क्‍या हुए बदलाव

    निर्माता की ओर से नई रेनो ट्राइबर एमपीवी में कई बदलाव किए हैं। गाड़ी के फ्रंट में नया बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, ड्यूल टोन इंटीरियर, नया डैशबोर्ड, रियर में नए डिजाइन के साथ लाइट्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नया लोगो दिया गया है। नए लोगो के साथ लॉन्‍च होने वाली यह रेनो की पहली कार है। इसके बाद आने वाली सभी कारों में इसी नए लोगो का उपयोग किया जाएगा।

    कैसे हैं फीचर्स

    रेनो की नई ट्राइबर में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें सिग्‍नेचर डीआरएल, एलईडी लाइट्स, 15 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, स्पोर्टी ऑल ब्लैक वोवन अपहोल्स्ट्री,  क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, फॉलो मी हेडलाइट, पार्किंग सेंसर, ऑटो फोल्‍ड ओआरवीएम, 625 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, दो ग्‍लोव बॉक्‍स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर,  छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    कितने रंगों का विकल्‍प

    रेनो की ओर से नई ट्राइबर में तीन ड्यूल टोन और छह सिंगल टोन रंगों का विकल्‍प दिया गया है। इसमें Amber Terracotta, Shadow Grey, Zanskar Blue जैसे एक्‍सटीरियर रंगों के विकल्‍प मिलते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इसमें एक लीटर की क्षमता वाले इंजन को ही दिया गया है। इस इंजन से एमपीवी को 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी के विकल्‍प को भी ऑफर किया गया है। एमपीवी में 5स्‍पीड मैनुअल के साथ ही AMT ट्रांसमिशन के विकल्‍प को भी दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्‍ले ने कहा कि भारत रेनॉल्ट की वैश्विक रणनीति का आधार बना हुआ है, जो एक मज़बूत उत्पाद पाइपलाइन, विस्तारित निर्यात परिचालन और ग्राहक संतुष्टि पर नए सिरे से केंद्रित है - जिसका उदाहरण ऑल-न्यू ट्राइबर का लॉन्च है। यह मॉडल भारत में रेनॉल्ट के नए ब्रांड लोगो को प्रदर्शित करने वाला पहला मॉडल भी है, जो कंपनी की साहसिक, आधुनिक दिशा और भारतीय आकांक्षाओं के साथ गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।

    कितनी है कीमत

    रेनो की ओर से नई ट्राइबर की एक्‍स शोरूम कीमत को 6.29 लाख रुपये से शुरू किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.16 लाख रुपये है। एमपीवी को चार वेरिएंट्स के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है जिनमें Authentic, Evolution, Techno, Emotion शामिल हैं।

    किनसे है मुकाबला

    रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट को बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। बजट एमपीवी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga के साथ होगा।