Tata Nexon को Auto Expo से पहले मिला अपडेट, नए कलर और वेरिएंट में हुई लॉन्च
Auto Expo 2025 से पहले टाटा मोटर्स ने अपने तीन मॉडलों Tata Tiago Tiago EV और Tigor समेत Tata Nexon को भी अपडेट किया है। टाटा नेक्सन को दो नए कलर और तीन नए वेरिएंट के साथ अपडेट किया गया है। अब इसके फियरलेस पर्पल कलर थीम को बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि Tata Nexon क्या नए अपडेट मिले।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने Tata Tiago, Tiago EV और Tigor को अपडेट करने के साथ ही Tata Nexon को भी अपडेट किया है। इस अपडेट में दो नए कलर ऑप्शन और तीन नए वेरिएंट को शामिल किया गया है। दो नए कलर ऑप्शन रॉयल ब्लू और ग्रासलैंड बेज है, जबकि तीन वेरिएंट प्योर प्लस, क्रिएटिव और क्रिएटिव प्लस PS है। इसके फियरलेस पर्पल कलर थीम को बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में Tata Nexon को क्या अपडेट मिले हैं।
नए वेरिएंट
Tata Nexon Pure Plus
कीमत: 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
इस नए वेरिएंट को स्मार्ट प्लस एस और प्योर प्लस एस वेरिएंट के बीच रखा गया है। इसमें पिछले स्मार्ट प्लस एस वेरिएंट की तुलना में कई फीचर्स दिए गए हैं, जो निम्नलिखित है।
- 10.25-इंच टचस्क्रीन
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- 4 स्पीकर
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- एचडी रिवर्स पार्किंग कैमरा
- ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम)
- चारों पावर विंडो
- हाई-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
- फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
- रियर एसी वेंट
- बॉडी-कलर डोर हैंडल
- शार्क फिन एंटीना
इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, जो 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल+सीएनजी और 1.5 लीटर डीजल इंजन है।
Tata Nexon Creative
कीमत: 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
इस नए वेरिएंट को प्योर प्लस एस और क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट के बीच रखा गया है। इसमें Pure Plus S वेरिएंट की तुलना में ये निम्नलिखित फीचर्स दिए गए हैं।
- 360-डिग्री कैमरा
- 16-इंच एलॉय व्हील
- पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
- टच-इनेबल्ड ऑटो एसी पैनल
- क्रूज कंट्रोल
- रियर वाइपर और वॉशर
- USB टाइप A और टाइप C चार्जर
- कूल्ड ग्लोव बॉक्स
- टच-इनेबल्ड स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल
इसे भी Pure Plus वेरिएंट की तरह तीन इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जो 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल+सीएनजी और 1.5 लीटर डीजल इंजन है।
Tata Nexon Creative Plus PS
कीमत: 12.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
इन नए Creative Plus PS वेरिएंट को क्रिएटिव प्लस S और फियरलेस प्लस PS वेरिएंट के बीच रखा गया है, जो वन-बिलो-टॉप वेरिएंट है।
- पैनोरमिक सनरूफ
- Bi-एलईडी हेडलैंप
- कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट
- कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैम्प
- वायरलेस फ़ोन चार्जर
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
- रियर डिफॉगर
- कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट
- कीलेस एंट्री
- रियर पार्सल ट्रे
- 6 स्पीकर (2 ट्वीटर सहित)
- फ्रंट पार्किंग सेंसर
इसे भी बाकी दो वेरिएंट की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है।
ये भी मिले अपडेट
- Tata Nexon में एक्सटीरियर-इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स सहित बाकी दूसरी चीजों को समान रखा गया है। फीचर्स के मामले में नई नेक्सन में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट भी मिलता है। इसमें वायरलेस फ़ोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।
- पैसेंजर की सेफ्टी के लिहाज से देखे तो टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP दोनों में ही 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग, 60-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- नई Tata Tiago और Tigor की वेरिएंट वाइज कीमतों का खुलासा, नए फीचर्स समेत मिला रिफ्रेश डिजाइन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।