Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Honda Activa 110 लॉन्च; स्कूटर अब पहले से ज्यादा देगा माइलेज, नए फीचर्स भी मिले

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 11:56 AM (IST)

    2025 Honda Activa 110 Launched नई 2025 Honda Activa 110 को लॉन्च कर दिया गया है। इसके इंजन समेत फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा माइलेज दे सकती है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले भी दिया है जिसमें आपको कॉल टेक्स्ट अलर्ट और नेविगेशन जैसी जानकारी मिलेगी।

    Hero Image
    नई 2025 Honda Activa 110 लॉन्च हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नए साल 2025 के शुरुआत से ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा हुआ है। अब कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Honda Activa 110 को अपडेट किया है। इस स्कूटर को नए फीचर्स से अपडेट किया गया है। अभी तक कंपनी की तरफ से  होंडा डियो, CB650R, CBR650R और लिवो को अपडेट किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि अपडेटेड Honda Activa 110 में क्या नए फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिला नया?

    इसके इंजन में जरूरी अपडेट किया गया है। इसके 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन के लिए OBD2B अनुपालन है। यह सेंसर ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (OBD) सिस्टम का हिस्सा हैं। इसका अपडेटेड इंजन अब  8 PS की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह अब पहले से बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देगी, क्योंकि अब इसका इंजन आइडलिंग इंजन स्टॉप सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है। इसके इंजन को ट्रैफ़िक सिग्नल जैसे छोटे स्टॉप पर फ्यूल की खपत को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसी जगहों पर इंजन अपने आप ही बंद हो जाएगा। वहीं, इसे फिर से स्टार्ट करने के लिए आपको केवल थ्रॉटल ग्रिप को घुमाना होगा और स्कूटर स्टार्ट हो जाएगा।

    Honda Activa 110

    नए फीचर्स

    नई 2025 Honda Activa 110 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें राइडर्स को कॉल, टेक्स्ट अलर्ट और नेविगेशन जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें अब अपडेट टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को भी शामिल किया गया है।

    Honda Activa 110

    वेरिएंट

    2025 Honda Activa को तीन वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो STD, DLX और H-Smart है। इसके DLX वैरिएंट में अब अलॉय व्हील को शामिल किया गया है। यह अब दिखने में काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल जैसी दिखने लगी है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में हैलोजन हेडलैंप को शामिल किया गया है। वहीं, इसके DLX और H-Smart वैरिएंट में LED हेडलैम्प दिया गया है।

    कलर ऑप्शन

    2025 Honda Activa को 6 नए कलर में लेकर आया गया है, जो पर्ल प्रेशियस व्हाइट, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू है। इसके OBD2B-अनुरूप इंजन को छोड़कर बाकी  हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अंडर बोन फ्रेम लगाया गया है, जिसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और यूनिट स्विंग 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन के शामिल किया गया है।

    Honda Activa 110

    कीमत

    2025 Honda Activa अपडेट होने के साथ ही इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो गई है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 80,950 रुपये है। वहीं, मौजूदा की कीमत 78,684 रुपये है। इसका सीधा मतलब है कि Honda Activa की कीमत में 2,266 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    यह भी पढ़ें- नई Royal Enfield Scram 440 लॉन्च; बड़ा इंजन, नया डिजाइन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिला