Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hero Destini 125 हुई लॉन्च; नया डिजाइन, कलर समेत मिले एडवांस फीचर्स

    ऑटो डेस्क नई दिल्ली। नई 2024 Hero Destini 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे नया डिजाइन समेत एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही इसे नए कलर भी दिए गए हैं। नई हीरो डेस्टिनी 125 को तीन वेरिएंट VX ZX और ZX+ में लाया गया है। इसके टॉप वेरिएंट ZX+ में स्मार्टफोन कनेक्टिवीटी फीचर दिया गया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    नई Hero Destini 125 भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार के लिए नई Hero Destini 125 को लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले साल पेश किया गया था। हीरो मोटोकॉर्प का यह नया और मॉडर्न 125cc स्कूटर है। नई हीरो डेस्टिनी 125 को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है। इसे तीन ट्रिम में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि 2024 Hero Destini 125 को किन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन

    नई Hero Destini 125 में वहीं पुराने 124.6cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर का इस्तेमाल किया गया है, जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। हीरो ने इसे अपडेट करने के साथ नया CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) दिया गया है।

    फीचर्स

    • नई डेस्टिनी 125 स्कूटर को नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें H-इन्सिग्निया के साथ एक स्टाइलिश LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसमें इल्यूमिनेटेड स्टार्ट बटन के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ 190mm डिस्क ब्रेक, बेहतर 12-इंच के आगे और पीछे के पहिये, चौड़े पीछे के टायर के साथ हीरो का i3S स्टॉप/स्टार्ट फ़ीचर को शामिल किया गया है।
    • कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि नई डेस्टिनी एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर तक का माइलेज देगी। इसके टॉप-स्पेक ZX+ ट्रिम में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है।

    कीमत

    नई Hero Destini 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो VX, ZX और ZX+ है। VX ट्रिम को तीन कलर ऑप्शन इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड में लाया गया है। इसके ZX ट्रिम को दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लू और मस्टीक मैजेंटा में लाया गया है। वहीं, इसके ZX+ ट्रिम को इटरनल व्हाइट और रीगल ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

    1. VX की एक्स-शोरूम कीमत 80,450 रुपये।
    2. ZX की एक्स-शोरूम कीमत 89,300 रुपये।
    3. ZX+ की एक्स-शोरूम कीमत 90,300 रुपये।

    भारतीय बाजार में 125 cc की स्कूटर सेगमेंट में नई Hero Destini 125 का मुकाबला Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125, Activa 125 और TVS Jupiter 125 से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च, 65KM टॉप स्‍पीड के साथ मिलेगी 80-100 KM रेंज, जानें कितनी है कीमत