Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Moto Morini ने लॉन्च की अपनी चार धाकड़ बाइक्स, जानें इनकी कीमत, फीचर्स और इंजन डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 09:31 AM (IST)

    Moto Morini bikes दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी मोटो मोरिनी ने अपनी चार मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर दिया है। इन्हे खास दिवाली को ध्यान में रखते हुए लाया गया है जिसमें रोडस्टर स्क्रैम्बलर और एडवेंचर बाइक्स शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये हैं।

    Hero Image
    Moto Morini Launches Roadster, Scrambler, X-Cape 650 Adventure Bikes launched

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Moto Morini Bikes: इटली की प्रमुख मोटरसाइकिल कंपनी मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने चार मॉडलों को पेश किया है, जिसमें सीइमेज़ो रेट्रो स्ट्रीट रोडस्टर, सीमेमेज़ो स्क्रैम्बलर, एक्स-कैप 650 स्टैंडर्ड और एक्स-कैप 650 अलॉय मॉडल हैं। इन बाइकों को 6.89 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है जो कि अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 7.40 लाख रुपये तक जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो मोरिनी बाइक्स के इंजन पावर

    Moto Morini द्वारा लाई गई बाइकों के पावरट्रेन पर नजर डालें तो सभी मॉडल्स को समान इंजन दिया गया है। हालांकि, कुछ के पावर में थोड़े बदलाव हैं। कंपनी की सभी चार बाइक्स में 649cc वाला लिक्विड कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 55hp की पावर और 54Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

    वहीं दूसरी तरफ, इसका एक्स-कैप 650 मॉडल एक ऑफ रोड एडवेंचर बाइक है। इस वजह से इसमें 649cc के इंजन के साथ 60hp की पावर और 54Nm का टॉर्क मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए सभी बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

    मोटो मोरिनी बाइक्स के फीचर्स

    फीचर्स के रूप में मोटो मोरिनी बाइक्स में ज्यादातर मुख्य फीचर्स को समान रखा गया है। इसके सभी मॉडल्स पर टीएफटी डैश, ऑल-एलईडी लाइटिंग और डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। डिजाइन की बात करें तो रेट्रो स्ट्रीट रोडस्टर और स्क्रैम्बलर में काफी हद तक डिजाइन को समान रखा गया है। वहीं, एडवेंचर बाइक्स में एडवेंचर राइडिंग का फील मिलता है।

    रेट्रो स्ट्रीट एक गोल हेडलैंप, एक गोलाकार फ्यूल टैंक और एक कम फ्लोटिंग वाला टेल है, जबकि स्क्रैम्बलर एक छोटी फ्लाई स्क्रीन, गोल्डन यूएसडी फोर्क्स, एक शार्प फ्रंट फेंडर और एक टैन सीट के साथ आती है। बाकी के मॉडल्स में ज्यादा बड़े डैस और बेहतरीन फीचर्स दिखाई देते हैं। साथ ही एक्स-केप एडवेंचर बाइक्स में दो राइडिंग मोड भी हैं, जो इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने में मदद करते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Hero Honda CBZ से लेकर नई Xtreme 160R तक, स्पोर्ट्स सेगमेंट में कितनी बदल चुकी हैं इंडियन बाइक्स? देखें लिस्ट

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

    Moto Morini बाइक्स की कीमत

    Moto Morini रेट्रो स्ट्रीट रोडस्टर बाइक को 6.89 लाख रुपये में लाया गया है। वहीं, सीमेमेज़ो स्क्रैम्बलर की कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके एडवेंचर बाइकों पर नजर डालें तो स्टैंडर्ड एक्स-कैप को 7.40 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसके अलॉय व्हील मॉडल को खरीदने के लिए आपको 7.40 लाख रुपये देने होंगे।