Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक Mini Countryman का स्पेशल एडिशन लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 462km तक की रेंज

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:34 PM (IST)

    BMW इंडिया ने भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक SUV Countryman Electric JCW Pack को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 62 लाख रुपये है। यह स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा स्पोर्टी है और इसमें प्रीमियम फीचर्स हैं। भारत में इसकी केवल 20 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी जिनकी डिलीवरी 10 जून 2025 से शुरू होगी। Mini Countryman Electric JCW में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

    Hero Image
    Mini Countryman Electric JCW भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mini इंडिया ने भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक SUV Countryman Electric JCW Pack को लॉन्च कर दिया है। यह Countryman Electric के स्टैंडर्ड वर्जन का ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है। भारतीय बाजार में इसकी केवल 20 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में इसकी डिलीवरी 10 जून 2025 से शुरू होगी और बुकिंग 1.5 लाख रुपये में की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mini Countryman Electric JCW की कीमत

    इसे भारत में 62 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह JCW एडिशन है। इसके लॉन्च होने के बाद अब यह कुल चार वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला 67.20 लाख रुपये की Mercedes EQA और 66 लाख रुपये की Kia EV6 से देखने के लिए मिलेगा।

    Mini Countryman Electric JCW में क्या नया है?

    यह JCW पैक है, जिसकी वजह से इसके बाहरी और अंदर के डिजाइन में काफी बदलाव दिया गया है। इसे Midnight Black और Legend Grey कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसका Legend Grey वर्जन में स्टाइलिश ब्लैक स्पोर्ट्स स्ट्राइप्स, फ्रंट ग्रिल और बंपर पर रेसिंग-प्रेरित चेकर्ड डिज़ाइन, ब्लैक अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी साइड स्कर्ट्स, रियर स्पॉइलर और JCW बैजिंग दी गई है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें JCW स्टीयरिंग व्हील जिसमें Boost Mode है, स्पोर्ट्स सीट्स और ब्लैक-रेड थीम वाला डैशबोर्ड, 9.4-इंच की OLED टच स्क्रीन, Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट, Harman Kardon साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS, TPMS, रियर कैमरा और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Mini Countryman Electric JCW बैटरी और रेंज

    इसमें 66.45kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 204 hp की पावर जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 462 km तक की रेंज देगी। यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी 130 kW DC फास्ट चार्जर से 10-80% चार्जिंग में सिर्फ 29 मिनट में चार्ज होती है और 11 kW AC चार्जर से 0-100% चार्जिंग में 6.4 घंटे का समय लगता है।

    यह भी पढ़ें- Tata Harrier EV हुई भारत में Launch, 627 KM रेंज के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स, 21.49 लाख से शुरू होगी कीमत