Mercedes Benz ने Auto Expo 2025 में लॉन्च की बेहतरीन EQS Maybach 680 और GLS 600 की Night Series, जानें कीमत
Mercedes Benz Car launch at Auto Expo 2025 लग्जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान दो लग्जरी कारों को लॉन्च कर दिया गया है। जिनमें Mercedes Benz EQS Maybach 680 और GLS 600 शामिल हैं। इनको किस तरह की खासियत के साथ लाया गया है। किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से भारत में कई बेहतरीन Cars And SUVs को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी ने Auto Expo 2025 के दौरान अपनी दो कारों को लॉन्च किया है। इनमें EQS Maybach 680 और GLS 600 की Night Series शामिल है। इन कारों को किस तरह की खासियत और कीमत (Mercedes Benz New Car Launch in Auto Expo 2025) पर लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई दो कारें
Mercedes Benz की ओर से भारतीय बाजार में दो नई लग्जरी कारों को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान EQS Maybach 680 और GLS 600 के Night Series को लॉन्च किया है। इन दोनों ही कारों को बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है।
क्या है खासियत
मर्सिडीज की ओर से लॉन्च की गई दोनों ही कारों को डार्क क्रोम और ग्लॉस ब्लैक पेंट स्कीम के साथ लाया गया है। इसके अलावा इन दोनों ही कारों के इंटीरियर को भी डार्क थीम पर रखा गया है। Maybach EQS 680 में ड्यूल मोटर को दिया गया है जिससे इसे 658 बीएचपी की पावर और 950 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 4.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसमें 122 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है। जिसे 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 31 मिनट लगते हैं। फुल चार्ज के बाद इसे 611 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को भी दिया गया है।
कई कारें की शोकेस
मर्सिडीज की ओर से ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान कई और कारों को भी शोकेस किया गया है। इनमें जनवरी 2025 में ही लॉन्च की गई Mercedes G Wagon Electric, LWB E-Class 450 4MATIC, AMG SL 55 4MATIC+ and the AMG S 63 E PERFORMANCE और Concept CLA भी शामिल हैं।
कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से EQS Maybach 680 Night Series की एक्स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपये रखी है। इसके अलावा दूसरी कार GLS 600 की Night Series की एक्स शोरूम कीमत 3.71 लाख रुपये तय की गई है। नाइट सीरीज को कुल तीन रंगों के विकल्प में लाया गया है जिनमें Obsidian Black, Diamond White Bright के अलावा Obsidian Black के साथ Mojave Silver शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।