Move to Jagran APP

Mercedes-Benz EQS 580: सिंगल चार्ज पर 857km जाती है यह 'मेड इन इंडिया' लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, देखें डिटेल्स

Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक लग्जरी कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत में अब तक मिलने वाली कारों में सबसे ज्यादा रेंज देती है। इस ईवी को सिंगल चार्ज पर 857km तक चलाया जा सकता है।

By Sonali SinghEdited By: Published: Fri, 30 Sep 2022 03:37 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 03:37 PM (IST)
Mercedes-Benz EQS 580 4Matic luxury electric car launched in India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz EQS 580 Launched: लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज ने अपनी EQS 580 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। खास बात है कि मर्सिडीज की इस लग्जरी कार को भारत में ही असेंबल किया जा रहा है, जिसके वजह से इसकी कीमत भी काफ़ी कम हो गई है। वहीं, वर्तमान में यह देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार भी है।  

loksabha election banner

पहली बार कीमत 2 करोड़ से कम

जानकारी के लिए बता दें कि मर्सिडीज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार से पहले आने वाले सभी मॉडल्स को इम्पोर्ट करके भारत में बेचा जाता था, जिसकी वजह से इन कारों की कीमत ज्यादा हो जाती थी, लेकिन लोकल असेंबल की वजह से ऐसा पहली बार है जब भारत में मर्सिडीज की कार की कीमत 2 लाख रुपये से कम हुई है। अपने लाइनअप में नई कार Mercedes EQS 580 EQC और Mercedes AMG EQS 53 के साथ बेची जाएगी।

EQS 580 में मिलती है 857km की रेंज

मर्सिडीज की EQS 580 इलेक्ट्रिक कार में 107.8 kWh के बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह बैटरी 523hp की पावर और 856Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर EQS 580 इलेक्ट्रिक कार 857 km की रेंज देने में सक्षम है। इस तरह यह भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार भी है।

कार के स्पीड की बात करें तो 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में इस EV को लगभग 4 सेकेंड का समय लगता है।

इसे 200 kWh अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर का उपयोग करके केवल 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जिससे इसे 300 किमी तक की रेंज तक चलाया जा सकता है।

मर्सिडीज EQS 580 में है फीचर्स की लंबी लिस्ट

Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक कार 56-इंच MBUX हाइपरस्क्रीन जैसी खूबियों के साथ आती है। इसमें दुनिया में सबसे बड़ी इन-कार स्क्रीन दी गई है और तीन स्क्रीन को जोड़ा गया है। इसके अलावा ड्राइवर डिस्प्ले, सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले, हाई-एंड बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम, मसाज सीट्स और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें-

Upcoming Cars October 2022: दिवाली से पहले लॉन्च हो सकती हैं ये शानदार कारें, देखें संभावित कीमत और फीचर्स

दमदार 350cc वाली बाइक की है तलाश? दिवाली में दस्तक दे सकते हैं ये शानदार मॉडल्स, देखें पूरी लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.