Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-AMG G 63 का कलेक्टर एडिशन भारत में लॉन्च, केवल 30 लोग ही बन पाएंगे इसके मालिक

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:14 PM (IST)

    मर्सिडीज-बेंज ने भारत में Mercedes-AMG G 63 Collectors Edition लॉन्च किया जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.30 करोड़ रुपये है। यह रेगुलर AMG G मॉडल से अलग है और इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। भारत में इसकी केवल 30 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। कलेक्टर एडिशन में मल्टी-स्पोक गोल्डन अलॉय व्हील्स और ‘कलेक्टर एडिशन’ लोगो जैसे बदलाव हैं। यह मिड ग्रीन मैग्नो और रेड मैग्नो रंग में उपलब्ध है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुई Mercedes-AMG G 63 Collectors Edition।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज ने भारत में Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition को लॉन्च कर दिया गया है। इसे भारत में 4.30 करोड़ रुपये में इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह रेगुलर AMG G मॉडल से अलग है और इसे पेंट स्कीम और कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है। भारत में इसकी केवल 30 यूनिट्स बिक्री के लिए लाई गई है। आइए जानते हैं कि मर्सिडीज-AMG G 63 कलेक्टर एडिशन में क्या कुछ खास दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्टर एडिशन में क्या है नया?

    कलेक्टर एडिशन को रेगुलर AMG G 63 की तुलना में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इसमें मल्टी-स्पोक गोल्डन अलॉय व्हील्स, प्रोफाइल पर ‘कलेक्टर एडिशन’ लोगो के साथ बीडिंग, और टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील पर ‘कलेक्टर एडिशन’ बैज के साथ ब्लैक प्लेट दिए गए हैं। इसे दो कलर ऑप्शन मिड ग्रीन मैग्नो और रेड मैग्नो में लेकर आया गया है। इसके इंटीरियर को बेज और ब्लैक थीम दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर कस्टमाइजेबल ग्रैब हैंडल दिया गया है, जिसपर आप अपना नाम लिखवा सकते हैं।

    कितनी है समानता?

    Mercedes-AMG G 63 Collector’s Edition में कॉस्मेटिक बदलावों को छोड़कर इसमें सभी चीजें रेगुलर मॉडल जैसा ही दिया गया है। इसमें वही बॉक्सी सिल्हूट और दमदार लुक दिया गया है। इसमें सर्कुलर LED हेडलाइट्स, एएमजी-स्पेसिफिक ग्रिल, और डैशबोर्ड पर डुअल 12.3-इंच स्क्रीन्स दी गई है। इंटीरियर में वही सभी फिजिकल बटन और कंट्रोल्स दिए गए हैं। बाकी फीचर्स 3-जोन ऑटो AC, 18-स्पीकर बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम, और सनरूफ मिलता है और सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Collector’s Edition का इंजन

    इसमें रेगुलर AMG G 63 जैसा ही इंजन दिया गया है। इसमें 4-लीटर V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 585 PS की पावर और 850 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके इंजन को 9-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) के साथ जोड़ा गया है। यह कार 4.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा है।

    यह भी पढ़ें- Jeep Grand Cherokee का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च, कई प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से है लैस