Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Grand Cherokee का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च, कई प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से है लैस

    भारत में 2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition लॉन्च हुई है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.04 लाख रुपये है। यह लिमिटेड (ओ) वेरिएंट पर आधारित है और इसमें मोटराइज्ड साइड स्टेप्स रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और डैशकैम जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं। डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के समान है जिसमें सात-स्लॉट ग्रिल और 20 इंच के अलॉय व्हील हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 268 बीएचपी की पावर देता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:33 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुई 2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह पूरी तरह से फुल-साइज प्रीमियम SUV लिमिटेड (O) वेरिएंट पर बेस्ड है। वहीं, इसकी कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल से 1.54 लाख रुपये ज्यादा है। इस स्पेशल एडिशन को लिमिटेड यूनिट के साथ लेकर आया गया है। नए एडिशन को कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और एक्स्ट्रा फीचर्स के लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि 2025 ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन किन नई चीजों के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grand Cherokee सिग्नेचर एडिशन की कीमत

    2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition को भारत में 69.04 लाख रुपये रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह पूरी तरह से फुल-साइज प्रीमियम SUV लिमिटेड (O) वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपये है।

    सिग्नेचर एडिशन क्या है नया?

    इसके डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें मोटराइज्ड साइड स्टेप्स, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स (फ्रंट सीट हेडरेस्ट के पीछे) और डैशकैम सेफ्टी के लिए दिया गया है।

    सिग्नेचर एडिशन का डिजाइन

    इसका डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही है। इसमें जीप का सिग्नेचर सात-स्लॉट ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स और फॉगलाइट्स के साथ मजबूत और मॉडर्न लुक दिया गया है। इसमें बॉक्सी सिल्हूट और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके विंडो पैनल्स पर क्रोम सराउंड्स दिए गए हैं। इसके रियर में स्लिम LED टेललाइट्स, टेलगेट और डुअल-टोन बंपर के साथ क्रोम डिटेल्स दी गई है। इसे पहले की तरह ही रॉकी माउंटेन, वेलवेट रेड, डायमंड ब्लैक और ब्राइट व्हाइट कलर ऑप्शन दिया गया है।

    सिग्नेचर एडिशन का इंटीरियर

    इसका केबिन Limited O जैसा ही है। इसमें ऑल-ब्लैक थीम और समान डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। समें 10.1-इंच सेंटर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, को-पैसेंजर के लिए 10.25-इंच डिस्प्ले, सेंटर कंसोल में फिजिकल बटन, नॉब्स, ड्राइव मोड सिलेक्शन के लिए रोटरी डायल, लेदर सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और फ्रंट व सेकंड रो के लिए हीटेड सीट्स दी गई है।

    सिग्नेचर एडिशन के फीचर्स

    2025 Jeep Grand Cherokee Signature Edition में पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर-एडजस्टेबल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (ड्राइवर साइड के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ), ऑटो-डिमिंग IRVM, डुअल-जोन ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड टेलगेट, Android Auto और Apple CarPlay, कनेक्टेड कार टेक और 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

    सिग्नेचर एडिशन के सेफ्टी फीचर्स

    इसमें 8 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड के साथ), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

    सिग्नेचर एडिशन का इंजन

    इसमें वही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 268 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- चीन का असर, अब Maruti Suzuki E Vitara के प्रोडक्‍शन में हो सकती है 69 फीसदी की कमी