Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV700 की ऑल-ब्लैक एडिशन में एंट्री, पैनोरमिक सनरूफ समेत ADAS जैसे फीचर्स से है लैस

    Mahindra XUV700 का ऑल-ब्लैक एडिशन लॉन्च हो गया है। इसे Ebony Edition के रूप में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। इसके डिजाइन को रेगुलर XUV700 की तरह ही रखा गया है। इसमें वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो XUV700 के टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L वेरिएंट में दिए जाते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 17 Mar 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra XUV700 Ebony ऑल-्ब्लैक एडिशन में लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में महिंद्रा ऑटो Mahindra XUV700 को पेश करती है। अब कंपनी ने Mahindra XUV700 Ebony Edition को लॉन्च कर दिया है। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी गई है, लेकिन इसके डिजाइन को रेगुलर SUV के जैसा ही रखा गया है। आइए जानते हैं कि Mahindra XUV700 के नए एडिशन में क्या नया दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत (Price)

    वेरिएंट

    रेगुलर XUV700

    XUV700 Ebony

    कीमतों में अंतर

    AX7 टर्बो-पेट्रोल MT

    19.49 लाख रुपये

    19.64 लाख रुपये

    15,000 रुपये

    AX7 टर्बो-पेट्रोल AT

    20.99 लाख रुपये

    21.14 लाख रुपये

    15,000 रुपये

    AX7 डीजस MT

    19.99 लाख रुपये

    20.14 लाख रुपये

    15,000 रुपये

    AX7 डीजल AT

    21.69 लाख रुपये

    21.79 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    AX7 L टर्बो-पेट्रोल AT

    23.19 लाख रुपये

    23.34 लाख रुपये

    15,000 रुपये

    AX7 L डीजल MT

    22.24 लाख रुपये

    22.39 लाख रुपये

    15,000 रुपये

    AX7 L डीजल AT

    23.99 लाख रुपये

    24.14 लाख रुपये

    15,000 रुपये

    Mahindra XUV700 Ebony Edition को इसके टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L वेरिएंट के 7-सीटर वर्जन पर आधारित है। इसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिया जा रहा है।

    Mahindra XUV700 Ebony Edition

    क्या मिला नया?

    • Mahindra XUV700 Ebony Edition को सिर्फ ब्लैक-आउट वर्जन में लाया गया है, इसलिए इसका बाहरी डिजाइन रेगुलर मॉडल के जैसा ही है। इसके दोनों वर्जन में हेडलाइट्स, LED DRLs, LED फॉग लैंप और टेल लाइट्स सामान ही दिए गए हैं।
    • Ebony Edition में ब्लैक-आउट 18-इंच अलॉय व्हील्स, ग्रिल पर ब्लैक इंसर्ट, ब्लैक रूफ रेल्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर भी सिल्वर फिनिश और डोर हैंडल पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है। इसे रेगुलर वेरिएंट से अलग दिखाने के लिए ORVMs के नीचे फ्रंट डोर पर 'Ebony' बैज दिया गया है।

    Mahindra XUV700 Ebony Edition

    • Ebony Edition के केबिन को रेगुलर वेरिएंट के जैसा ही दिया गया है। इसमें एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर में भी ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, सीट और डोर पैड पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डार्क क्रोम AC वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा लाइट ग्रे हेडलाइनर, डैशबोर्ड और डोर पैड पर सिल्वर एक्सेंट को शामिल किया गया है। वहीं, अंदर के डोर हैंडल और सेंटर कंसोल को पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।

    फीचर्स (Features And Safety)

    1. फीचर्स के मामले में दोनों में ही वह सभी फीचर्स दिए गए हैं, जो Mahindra XUV700 के AX7 और AX7 L वेरिएंट में मिलते हैं। इसमें 0.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन ऑटो AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें वायरलेस फोन चार्जर, 12-स्पीकर वाला सोनी ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर दिया गया है।
    2. इसमें लोगों की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सहित एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Mahindra XUV700 Ebony Edition

    इंजन (Powertrain Options)

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    2.2-लीटर डीजल

    पावर

    200 PS

    Up to 185 PS

    टॉर्क

    380 Nm

    450 Nm

    ड्रांसमिशन

    6-स्पीड MT/ 6-स्पीड AT

    6-स्पीड MT/ 6-स्पीड AT

    ड्राइवट्रेन

    FWD

    FWD/AWD

    Mahindra XUV700 दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाती है। इसके Ebony Edition को केवल FWD ड्राइवट्रेन में पेश किया गया है।

    Mahindra XUV700 Ebony Edition

    प्रतिद्वंद्वी (Rivals)

    भारतीय बाजार में Mahindra XUV700 Ebony Edition का मुकाबला  Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- पहले से ज्यादा भौकाली हुई Toyota Fortuner, 4x4 ड्राइव ऑप्शन समेत मिला दमदार इंजन