Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा ने लॉन्च की 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर दमदार गाड़ी, जानिए इंजन ऑप्शन और सेफ्टी फीचर्स

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:33 PM (IST)

    XUV 3XO कंपनी की XUV300 से डिजाइन के मामले पूरी तरह बदल गई है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है जो 130ps की पावर और 230एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra XUV 3X0 लॉन्च हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ने भारत में अपनी Mahindra XUV 3XO को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। एसयूवी में बिल्कुल नया इंटीरियर सिस्टम दिया गया है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और इंटीरियर

    XUV 3XO कंपनी की XUV300 से डिजाइन के मामले पूरी तरह से बदल गई है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, और नए आकार की एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स द्वारा आउटलाइन्ड किया गया है। वहीं, बैक प्रोफाइल की बात करें तो XUV 3XO में C-आकार की LED टेल-लाइट्स हैं जो जुड़ी हुई हैं एक फुल-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार है।

    इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और इसके साइड में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। खास बात है कि इसमें बूट स्पेस 257 लीटर से बढ़कर 295 लीटर हो गया है।

    मिलते हैं खास फीचर्स

    महिंद्रा ने इस गाड़ी में पैनोरोमिक, सात स्पीकर के साथ Harman Kardon साउंड सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, जिसे AdrenoX से एक्सेस किया जा सकता है। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX और एडास की सुविधा दी गई है।

    इंजन ऑप्शन

    इसमें mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है, जो 130ps की पावर और 230nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा इंजन D15 VGT इंजन है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क निकालने में सक्षम है। जबकि, ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AISiN ऑटोमैटिक और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है। गाड़ी 1.5 L Turbo डीजल ऑप्शन में भी आती है। 

    Mahindra XUV 3XO की कीमत

    महिंद्रा ने अपनी सबसे नई एसयूवी XUV 3XO को 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, Skyroof के साथ एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है।

    Mahindra XUV 3XO कीमत वेरिएंट वाइज

    • MX1 Pro 7.49 लाख रुपये
    • MX2 Pro 8.99 लाख रुपये
    • MX2 Pro AT 9.99 लाख रुपये
    • MX3 9.49 लाख रुपये
    • AX5 10.69 लाख रुपये
    • AX5L MT 11.99 लाख रुपये
    • AX5L AT 13.49 लाख रुपये
    • AX7 12.49 लाख रुपये
    • AX7L 13.99 लाख रुपये

    ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO Launch LIVE: भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो गई XUV 3XO, जानें कैसे हैं फीचर और क्‍या है कीमत