Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio-N पहले से ज्यादा हुई भौकाली, ADAS समेत पहली बार मिले 10 दमदार फीचर्स

    Mahindra Scorpio-N को अब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 टेक्नोलॉजी और नए Z8T वेरिएंट के साथ और अधिक दमदार बनाया गया है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.29 लाख रुपये है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 27 Jun 2025 01:46 PM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में पॉपुलर SUV Mahindra Scorpio-N पहले से ज्यादा दमदार हो और एडवांस फीचर्स से लैस हो गई है। कंपनी ने Scorpio-N में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसका नया Z8T वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.29 लाख रुपये हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियों-एन को और किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scorpio-N को मिला ADAS लेवल 2

    • कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर SUV को पहले से ज्यादा सुरक्षित बना दिया है। Scorpio-N की टेक्नोलॉजी और सुरक्षा को एक नए शिखर पर ले जाते हुए, महिंद्रा ने इसके प्रीमियम Z8L वेरिएंट में लेवल 2 ADAS को जोड़ा है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं।
    • इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, टक्कर की स्थिति में गाड़ी को अपने आप ब्रेक लगाने के लिए ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे चल रहे वाहन के अनुसार अपनी गति को खुद-ब-खुद एडजस्ट करने के लिए स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाईवे पर ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन से बाहर जाने पर ड्राइवर को सतर्क देने के लिए लेन डिपार्चर वार्निंग, गाड़ी को अपनी लेन में बनाए रखने में मदद के लिए लेन कीप असिस्ट, सड़क पर लगे ट्रैफिक संकेतों को पहचान कर ड्राइवर को सूचित करने के लिए ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और सामने से आ रहे ट्रैफिक के अनुसार हेडलाइट की हाई बीम को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करने के लिए हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
    • इसके साथ ही कंपनी ने Mahindra Scorpio-N में पहली बार स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिया है। स्पीड लिमिट असिस्ट फीचर सड़क के लिए तय स्पीड के आधार पर ड्राइवर को सतर्क करता है और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट ट्रैफिक में आगे खड़ी गाड़ी के चलने पर ड्राइवर को विजुअल, साउंड और वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करता है।

    Scorpio-N का नया वेरिएंट Z8T

    महिंद्रा ने Z8 और Z8L वेरिएंट के बीच एक नया Z8T वेरिएंट लेकर आई है। इसमें कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें R18 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 12-स्पीकर वाला सोनी-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ऑटो-डिमिंग IRVM दिए गए हैं।

    Scorpio-NZ8T वेरिएंट की कीमत 

    वेरिएंट पेट्रोल MT पेट्रोल AT डीजल 2WD MT डीजल 2WD AT डीजल 4WD MT डीजल 4WD AT
    Z8T 20.29 लाख 21.71 लाख 20.69 लाख 22.18 लाख 22.80 लाख 24.36 लाख
    Z8L (ADAS) 7-सीटर 21.35 लाख 22.77 लाख 21.75 लाख 23.24 लाख 23.86 लाख 25.42 लाख
    Z8L (ADAS) 6-सीटर 21.60 लाख 22.96 लाख 22.12 लाख 23.48 लाख - -

    सभी कीमतें रुपये (एक्स-शोरूम) में है।

    यह भी पढ़ें- Nissan ने पेश की सबसे दमदार Patrol Nismo, मिलता है 495 HP और 700 NM टॉर्क