Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan ने पेश की सबसे दमदार Patrol Nismo, मिलता है 495 HP और 700 NM टॉर्क

    जापानी वाहन निर्माता निसान की ओर से दुनिया के कई देशों में वाहनों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही प्रीमियम एसयूवी Nissan Patrol के Nismo वर्जन को पेश कर दिया है। इसमें किस तरह की खासियत को दिया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:39 PM (IST)
    Hero Image

    Nissan Patrol Nismo reveled globally

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की वाहन निर्माता निसान की ओर से भारत सहित दुनिया के कई देशों में वाहनों की बिक्री की जाती है। निसान की ओर से हाल में ग्‍लोबल स्‍तर पर Nissan Patrol Nismo को पेश किया गया है। इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। किस तरह की खासियत के साथ इसे पेश किया गया है। किन देशों में इसे सबसे पहले ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Patrol Nismo हुई पेश

    निसान की ओर से नई एसयूवी के तौर पर Nissan Patrol Nismo को पेश कर दिया गया है। निर्माता की ओर से ग्‍लोबल स्‍तर पर इस एसयूवी को पेश किया गया है। जिसमें अब तक का सबसे ताकतवर इंजन दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Nissan Patrol Nismo में 3.5 लीटर की क्षमता का वी6 इंजन दिया गया है। इसमें 3492 सीसी ट्विन टर्बो इंजन से 495 हॉर्स पावर और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जो सामान्‍य पेट्रोल एसयूवी के मुकाबले 70 हॉर्स पावर ज्‍यादा है। इसके साथ एसयूवी में 9स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स को दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निसान की ओर से पेट्रोल निज्‍मो एसयूवी में कइ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें वी-मोशन ग्रिल, 22 इंच एल्‍यूमिनियम अलॉय व्‍हील्‍स, हाई परफॉर्मेंस टायर, ब्‍लैक और रेड ड्यूल इंटीरियर थीम, निज्‍मो बैजिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रियर सीट्स के लिए इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, निज्‍मो ट्यून्‍ड ई-डैंपर्स, स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, एल्‍यूमिनियम एक्‍सीलेरेटर और ब्रेक पैडल, आठ लोगों के लिए सीट्स, एयर सस्‍पेंशन, रॉक, सैंड, ईको, स्‍टैंडर्ड, स्‍पोर्ट और मड ड्राइविंग मोड्स, 28.6 मोनोलिथ डिस्‍प्‍ले, हेड्-अप डिस्‍प्‍ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    किन देशों में होगी उपलब्‍ध

    निसान की ओर से बताया गया है कि Nissan Patrol Nismo को यूएई, सऊदी अरब के साथ ही मिडल ईस्‍ट के सभी देशों में जुलाई 2025 से उपलब्‍ध करवाया जाएगा। भारत में इसे लॉन्‍च करने को लेकर निसान की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।