Lohia ने Youdha इलेक्ट्रिक ऑटो किया लॉन्च, एक बार चार्ज के बाद मिलेगी 227 किलोमीटर की रेंज, जानें कितनी है कीमत
Lohia Youdha launch भारतीय बाजार में कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। जिसे देखते हुए Lohia Auto की ओर से Youdha नाम से नए इलेक्ट्रिक ऑटो को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया गया है। किस कीमत पर इलेक्ट्रिक ऑटो को लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जिस तरह से प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। उसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। लोहिया ऑटो की ओर से Youdha नाम से नए इलेक्ट्रिक ऑटो को लॉन्च (Lohia Youdha launch) कर दिया गया है। निर्माता ने इसमे किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Lohia ने लॉन्च किया Youdha इलेक्ट्रिक ऑटो
लोहिया ऑटो की ओर से भारतीय बाजार में नए कमर्शियल वाहन सेगमेंट में Youdha नाम से नए इलेक्ट्रिक ऑटो को लॉन्च (electric auto rickshaw) कर दिया है। निर्माता की ओर से इसमें सुरक्षा के साथ ही रेंज का भी ध्यान रखा गया है।
कितनी है रेंज
Lohia Youdha इलेक्ट्रिक ऑटो में निर्माता की ओर से 11.8 kWh की क्षमता की एलएफपी बैटरी को दिया गया है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 227 किलोमीटर (EV auto range India) तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से ऑटो को छह किलोवाट की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
इसकी बैटरी को चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें ड्राइवर के अलावा तीन याि के साथ सफर किया जा सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस इलेक्ट्रिक ऑटो को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया गया है। इसमें सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 इंच पहिए, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, हाइड्रोलिक ब्रेक को दिया गया है।
कितनी है कीमत
Lohia Youdha इलेक्ट्रिक ऑटो को भारतीय बाजार में 2.79 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस ऑटो के साथ निर्माता की ओर से पांच साल या 1.30 लाख किलोमीटर की वारंटी को दिया जा रहा है।
कहां होगा उपलब्ध
निर्माता की ओर से इलेक्ट्रिक ऑटो को सबसे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, असम जैसे राज्यों में सबसे पहले बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।