Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Land Cruiser पर आधारित Lexus की नई गाड़ी हुई लॉन्च, करोड़ों में है कीमत

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 04:44 PM (IST)

    Lexus LX 500d SUV भारत में दस्तक दे चुकी है। यह लग्जरी सेगमेंट में आई है और इसका मुकाबला रेंज रोवर के लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन और मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 60 ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lexus LX 500d SUV Launched In India, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lexus LX 500d Launched: लेक्सस ने अपनी लग्जरी LX 500d कार को लॉन्च कर दिया है। इसे 2.82 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लाया गया है और इसे ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया जाने वाला है। नई कार टोयोटा लैंड क्रूजर मॉडल पर आधारित है और जनवरी से मार्च 2023 के बीच इस SUV के पहले बैच की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। चलिए इस शानदार लग्जरी एसयूवी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lexus LX 500d का इंजन

    इंजन की बात करें तो LX500d में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन है, जो Land Cruiser LC300 से लिया गया है। यह इंजन 305hp की पॉवर और 700Nm की टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें नॉर्मल, इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट एस, स्पोर्ट एस+ और एक कस्टम मोड जैसे कई ड्राइव मोड भी मिलते हैं। LX500d में ऑफ-रोडिंग के लिए मल्टी-टेरेन मोड के साथ ऑल-व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड रूप से दिया जा सकता है।

    मिलते हैं कई शानदार फीचर्स

    LX 500d के फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में ट्विन-स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसमें पहली स्क्रीन 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम दिके साथ आती है और निचला सेटअप 7.0-इंच ऑफ-रोड डेटा के साथ-साथ क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आता है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 8.0 इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी है। पीछे की सीट के यात्रियों को वायरलेस रिमोट कंट्रोल के साथ 11.6 इंच के दो टचस्क्रीन भी मिलेंगे।

    Lexus LX 500d SUV के राइवल्स

    लेक्सस की नई लग्जरी एसयूवी का मुकाबला नई रेंज रोवर के लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन से है, जिसकी कीमत 2.56 करोड़-3.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके आलवा, यह मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 को भी टक्कर देती है, जिसकी कीमत 2.92 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    ये भी पढ़ें-

    सिर्फ देखने में आकर्षक नहीं होते Car के रंग, यात्रा के दौरान करते हैं ये जरूरी काम

    क्या आपकी गाड़ी भी रिवर्स करते समय देती है झटके, नुकसान से बचना है तो आज ही कर लें ये काम