Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia ने Sonet, Seltos और Carens के Gravity ट्रिम को किया लॉन्‍च, मिले बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 12:02 PM (IST)

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia मोटर्स की ओर से दो एसयूवी और एक एमपीवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की तीनों गाड़ियों को Gravity ट्रिम के साथ लॉन्‍च (Kia Sonet Seltos and Carens Gravity Trim Launched in India) किया गया है। नए ट्रिम में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किआ ने तीनों गाड़ियों को ग्रेविटी ट्रिम के साथ लॉन्‍च कर दिया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की ओर से अपनी गाड़ियों को Gravity ट्रिम के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया गया है। किस कीमत पर इस ट्रिम के साथ गाड़ियों को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Gravity Trim

    किआ की ओर से Sonet, Carens और Seltos को Gravity Trim के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। नए ट्रिम में ज्‍यादा बेहतर फीचर्स को ऑफर किया गया है और इनकी कीमतों को भी बढ़ाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carnival के लिए डीलर स्‍तर पर शुरू हुई बुकिंग, अक्‍टूबर में हो सकती है लॉन्‍च

    Sonet मिलेंगे ये फीचर्स और इंजन विकल्‍प

    ग्रेविटी ट्रिम में कंपनी की ओर से सोनेट में इंडिगो पैरा सीट्स के साथ नेवी कलर की स्टिचिंग, टीजीएस लैदर नॉब, स्‍पायलर, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, वायरलैस फोन चार्जर, डैश कैम, फ्रंट डोर आर्म रेस्‍ट, 60:40 स्प्लिट सीट्स, रियर एडजस्‍टेबल हेडरेस्‍ट, रियर सेंटर आर्मरेस्‍ट के साथ कप होल्‍डर, ग्रेविटी एम्‍बलम को दिया गया है। सोनेट में 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ G1.2 और D1.5 लीटर इंजन का विकल्‍प दिया गया है। 6आईएमटी के साथ G1.0T इंजन मिलता है।

    Carens के नए ट्रिम में मिले ये फीचर्स

    ग्रेविटी ट्रिम में Carnes को डैशकैम, सनरूफ, डी-कट लैदर स्‍टेयरिंग व्‍हील, लैदरेट डोर ट्रिम और आर्मरेस्‍ट, एलईडी मैप और रूम लैंप, ग्रेविटी एम्‍बलम को दिया गया है। कैरेंस में 6स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Gamma 1.5 MPI और U2 1.5 VGT इंजन का विकल्‍प दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6iMT ट्रांसमिशन के साथ Kappa 1.5 T-GDI इंजन मिलेगा।

    Seltos के नए ट्रिम में ये फीचर्स मिले

    सेल्‍टॉस के ग्रेविटी ट्रिम में डैशकैम, 10.25 इंच डिजिटल एलसीडी क्‍लस्‍टर, वेंटिलेटिड सीट्स, बोस स्‍पीकर सिस्‍टम, इले‍क्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ग्‍लॉसी ब्‍लैक स्‍पॉयलर, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ग्रेविटी एम्‍बलम दिया गया है। सेल्‍टॉस में 6स्‍पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ Smartstream G1.5 Petrol और D1.5 CRDi VGT इंजन के विकल्‍प मिलते हैं।

    कितनी है कीमत

    ग्रेविटी ट्रिम के साथ सोनेट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 12 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। Carens के Gravity Trim की एक्‍स शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच है और Seltos के Gravity Trim को 16.63 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से लेकर 18.21 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 7.99 लाख की Kia Sonet की मांग से Kia को मिला फायदा, August 2024 में की 22523 गाड़ियों की बिक्री