Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jeep Wrangler का Willys 41 Edition भारत में लॉन्‍च, कीमत 73.16 लाख रुपये

    Updated: Mon, 05 May 2025 01:10 PM (IST)

    अमेरिकी वाहन निर्माता Jeep की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही Jeep Wrangler के खास एडिशन Willys 41 Edition को लॉन्‍च किया गया है। इस नए एडिशन में किस तरह की खासियत को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Jeep Wrangler का Willys Edition भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका की वाहन निर्माता Jeep की ओर से भारत में कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Jeep Wrangler को Willys 41 Edition के साथ लॉन्‍च कर दिया है। इस एडिशन में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। किन खासियतों के साथ इसे लॉन्‍च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Willys Edition

    Jeep Wrangler को Willys 41 Edition के साथ औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलाव किए हैं। इसके इंजन के साथ किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

    किस वेरिएंट में मिलेगा नया एडिशन

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए एडिशन को सिर्फ रैंगलर एसयूवी के टॉप वेरिएंट में ही ऑफर किया जा रहा है। जिसे 1941 की असली विली जीप से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। खास बात यह है कि इस एडिशन की सिर्फ 30 यूनिट्स को ही ऑफर किया जाएगा।

    क्‍या है खासियत

    Jeep Wrangler Rubicon के Willys 41 Edition को 41 ग्रीन पेंट में बदल सकते हैं जो पुरानी मिलिट्री जीप की तरह होगा। इसके अलावा इसमें पेंट के कई अन्‍य विकल्‍प भी दिए गए हैं। एसयूवी के नए एडिशन में हुड पर एक डिकेल को दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंट्री और बाहर निकलने के लिए पावर्ड साइड स्‍टेप को भी दिया गया है। एसयूवी में फ्रंट और रियर में डैशकैम को भी दिया गया है साथ ही ऑल वेदर फ्लोर मैट भी ऑफर किए गए हैं। नए एडिशन के साथ जीप की ओर से ऑप्‍शनल एक्‍सेसरीज को भी दिया जा रहा है जिसमें साइड लैडर, रूफ कैरियर, सनराइडर रूफटॉप शामिल हैं। इन ऑप्‍शनल एक्‍सेसरीज के लिए 4.56 लाख रुपये अतिरिक्‍त देने होंगे। 

    कितनी है कीमत

    जीप की ओर से इस एसयूवी के विली 41 एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 73.16 लाख रुपये रखी गई है। यह Jeep Wrangler Rubicon की एक्‍स शोरूम कीमत से 1.51 लाख रुपये ज्‍यादा है।