Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Compass का किफायती मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत लगभग 24 लाख से शुरू

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 10:46 AM (IST)

    ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली जीप कंपास पहले सिर्फ 4x4 वेरिएंट तक ही सीमित थी। इस लॉन्च के साथ जीप का लक्ष्य उन ग्राहकों को लक्षित करना है जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा की तलाश में हैं लेकिन 4x4 हार्डवेयर नहीं चाहते हैं। उन ग्राहकों की इच्छा पूरी करने के लिए कंपनी ने इस गाड़ी को लॉन्च किया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Jeep Compass 2 WD Car Launched In India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जीप ने कम्पास 2WD डीजल को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 23.99 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इस नए पावरट्रेन विकल्प के साथ, जीप ने कंपास को नए ग्रिल और अलॉय व्हील डिजाइन के साथ भी अपडेट किया है। अमेरिकी एसयूवी ब्रांड ने पहले 2021 में कंपास फेसलिफ्ट के साथ भारत में कंपास लाइन-अप को ताज़ा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीप ने कम्पास 2WD वेरिएंट

    जीप अपडेटेड कंपास को पांच ट्रिम्स - स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड+, लिमिटेड और मॉडल एस में पेश करती है। स्पोर्ट ट्रिम एंट्री-स्पेक मॉडल बना हुआ है और केवल डीजल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। मैनुअल संस्करण की कीमत में भी गिरावट देखी गई है; अब इसकी कीमत 20.49 लाख रुपये है।

    मिलेगी ये खास सुविधा

    ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली जीप कंपास पहले सिर्फ 4x4 वेरिएंट तक ही सीमित थी। इस लॉन्च के साथ, जीप का लक्ष्य उन ग्राहकों को लक्षित करना है जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा की तलाश में हैं, लेकिन 4x4 हार्डवेयर नहीं चाहते हैं। उन ग्राहकों की इच्छा पूरी करने के लिए

    9 स्पीड गियरबॉक्स से लैस

    वहीं इसमें एक नया लॉन्गिट्यूड ट्रिम है, जिसमें एक मैनुअल और एक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जो इसे कंपास ऑटोमैटिक रेंज में नया एंट्री लेवल व्हीकल बनाता है, डीजल ऑटोमैटिक में 16.2kpl माइलेज का दावा किया जा रहा है।

    मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

    भले ही ये जीप कंपास का किफायती वेरिएंट है,लेकिन कंपनी ने इसमें भर-भर के फीचर दिए हैं। लॉन्गिट्यूड+ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। एसयूवी लिमिटेड और लिमिटेड ब्लैक शार्क संस्करण ट्रिम्स में भी उपलब्ध होगी।