Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने चुपके से लॉन्च किया Grand i10 NIOS का स्पेशल वेरिएंट, नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 11:19 AM (IST)

    Sportz एक्जीक्यूटिव ट्रिम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल नहीं है। इसके बजाय इस संस्करण में मैग्ना ट्रिम के समान एक मैनुअल एसी ऑफर किया गया है। Sportz एक्जीक्यूटिव ट्रिम को मैग्ना और Sportz वेरिएंट के बीच में रखा गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Grand i10 NIOS के इस वेरिएंट में नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई ने हाल ही में Grand i10 NIOS को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस मॉडल के एक और वेरिएंट को पेश किया गया है, जो मैग्ना और स्पोर्ट्स वेरिएंट के बीच स्थान ग्रहण करेगा। नया 'स्पोर्ट्ज एक्जीक्यूटिव' ट्रिम मैन्युअल और एएमटी मॉडल में क्रमशः 7,16,400 रुपये और 7,70,200 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेरिएंट में नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

    जहां तक ​​फीचर्स की बात है, Sportz एक्जीक्यूटिव ट्रिम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल नहीं है। इसके बजाय, इस संस्करण में मैग्ना ट्रिम के समान एक मैनुअल एसी ऑफर किया गया है। Sportz एक्जीक्यूटिव ट्रिम को मैग्ना और Sportz वेरिएंट के बीच में रखा गया है। Sportz और Sportz एक्जीक्यूटिव वेरिएंट के बीच कीमत का अंतर 3,500 रुपये है।

    Grand i10 NIOS

    फरवरी में वाहन निर्माता ने भारत में अपने ग्रैंड i10 नियोस मॉडल को लॉन्च किया था। 2023 Hyundai i10 NIOS मौजूदा मॉडल या भारत में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में थोड़े अपडेट्स के साथ आई है। N-लाइन वर्जन में आई ये Hyundai कार N परफॉर्मेंस डिवीजन से प्रेरित डिजाइन के साथ आई है।

    Grand i10 NIOS लुक

    लुक और डिजाइन के मामले में हुंडई i10 में ग्रिल पर हनीकॉम्ब के आकार के डीआरएल को रखा गया है। लाइटिंग के लिए इस कार में ट्वीक एलईडी लाइट को शामिल किया गया है, जो सिग्नेचर फ्रंट रिफ्लेक्टर हेडलैंप और ललाइट्स के लिए नए एलईडी ग्राफिक्स के साथ आते हैं। बम्पर पर एक नया पैटर्न दिया गया है और 15 इंच के अलॉय व्हील्स इसके लुक को और बढ़ा देते हैं। कार में खास डिजाइन के साथ 16 इंच के रिम्स भी हैं।

    Grand i10 NIOS इंजन

    Grand i10 NIOS में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82 बीएचपी और 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner