Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai i10 Facelift से उठा पर्दा, ADAS फीचर और तीन इंजन विकल्प के साथ मिला है शानदार लुक

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 05:21 PM (IST)

    Hyundai i10 Facelift with ADAS हुंडई की नई i10 कार को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है। यह एक फेसलिफ्ट कार है जिसमें ADAS जैसे लेटेस्ट फीचर को शामिल किया गया है। वहीं इस कार में तीन इंजन का विकल्प मिलता है। (जागरण फोटो )

    Hero Image
    Hyundai i10 Facelift; Know Its Full Specification Detail

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai i10 Facelift Debut: हुंडई मोटर एक के बाद एक अपने नए मॉडल्स को पेश कर रही है। अभी कुछ समय पहले ही वाहन निर्माता ने भारत में अपने ग्रैंड i10 नियोस (Grand i10 Nios) मॉडल को लॉन्च किया था, अब कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर 2023 हुंडई i10 को पेश कर दिया है। 2023 Hyundai i10 मौजूदा मॉडल या भारत में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में थोड़े अपडेट्स के साथ आई है। N-लाइन वर्जन में आई ये Hyundai कार N परफॉर्मेंस डिवीजन से प्रेरित डिजाइन के साथ आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hyundai i10 का लुक

    लुक और डिजाइन के मामले में हुंडई i10 में ग्रिल पर हनीकॉम्ब के आकार के डीआरएल को रखा गया है। लाइटिंग के लिए इस कार में ट्वीक एलईडी लाइट को शामिल किया गया है, जो सिग्नेचर फ्रंट रिफ्लेक्टर हेडलैंप और ललाइट्स के लिए नए एलईडी ग्राफिक्स के साथ आते हैं। बम्पर पर एक नया पैटर्न दिया गया है और 15 इंच के अलॉय व्हील्स इसके लुक को और बढ़ा देते हैं। कार में खास डिजाइन के साथ 16 इंच के रिम्स भी हैं।

    मॉडल को नौ बाहरी रंगों के साथ उपलब्ध कराया गया है, जिनमें दो सिटी कार, लुमेन ग्रे और मेटा ब्लू जैसे नए रंग भी हैं। ग्राहक चाहें तो विकल्प के रूप में ब्लैक रूफ भी रख सकते हैं।

    मिलता है दो इंजनों का विकल्प

    Hyundai i10 को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें पहला विकल्प 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा विकल्प 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है। इसका तीसरा विकल्प टर्बोचार्ज्ड 1.0 TGD-i इंजन है। 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 66 hp की पावर के साथ आता है। वहीं, 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन 83 hp पावर और टर्बोचार्ज इंजन 99 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

    कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है नई i10

    नई 2023 i10 कार के केबिन में बैंगनी रेखाओं के साथ टार्टन फैब्रिक सीटें और नई नीली एम्बिएंट लाइट देखने को मिलती है। वहीं, फीचर्स लिस्ट में 4.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट मिलता है। साथ ही रियरव्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट और रियर USB-C पोर्ट भी है। ध्यान देने वाली बात है कि कार को ADAS हुंडई स्मार्ट सेंस के साथ ADAS पैकेज भी मिलता है।