Hyundai Creta के दो नए एडिशन लॉन्च, King और King Limited में क्या है खास और कितनी है इनकी कीमत
Hyundai Creta King Edition हुंडई की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से एसयूवी के नए एडिशन को बाजार में लॉन्च किया गया है। King और King Limited Edition में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इनकी क्या कीमत है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता हुंडई की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर क्रेटा की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी के नए लिमिटेड वेरिएंट्स King और King Limited को भारत में लॉन्च किया गया है। इनमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इनको लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुए नए वेरिएंट्स
हुंडई की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली क्रेटा के नए लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया है। इन वेरिएंट्स को King और King Limited एडिशन के तौर पर ऑफर किया गया है।
Creta King एडिशन की क्या है खासियत
नए एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, टच पैनल के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आईटी डिवाइस होल्डर और रिट्रैक्टेबल कप होल्डर के साथ रिट्रेक्टेबल कप होल्डर, स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट, डैशकैम, पैसेंजर इलेक्ट्रिक सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट, 18 इंच अलॉय व्हील्स और किंग लोगो को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ब्लैक मैट रंग को भी ऑफर किया गया है।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से क्रेटा के लिमिटेड एडिशन को भी 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। एसयूवी के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सात स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है।
Knight Edition को भी मिला अपडेट
निर्माता की ओर से नाइट एडिशन को भी अपडेट किया गया है। अब इस एडिशन में ड्यूल जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, टच पैनल, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 18 इंच अलॉय व्हील्स, डैशकैम को भी दिया गया है।
कितनी है कीमत
हुंडई की ओर से क्रेटा के किंग वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.88 लाख रुपये से शुरू की गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.61 लाख रुपये है। किंग लिमिटेड एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये से 20.91 लाख रुपये तक है। वहीं नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 19.49 लाख और 20.77 लाख रुपये है।
किनसे है मुकाबला
हुंडई की क्रेटा को भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, MG Hector, Honda Elevate, Mahindra Scorpio, Tata Harrier, Kia Seltos जैसी एसयूवी के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।