Hyundai Creta Electric, Alcazar, i20 को Knight Edition के साथ लॉन्च किया, कितनी है कीमत और क्या है खासियत
Hyundai Knight Edition वाहन निर्माता हुंडई की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली तीन कारों को खास नाइट एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें किस तरह की खासियत को दिया गया है। किस कीमत पर नाइट एडिशन वाली कारों को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हुंडई की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी तीन कारों को Knight Edition के साथ लॉन्च किया है। किन कारों को इस एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें किस तरह की खासियतों को दिया गया है। किस कीमत पर इनको लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ Knight Edition
हुंडई की ओर से नाइट एडिशन के साथ तीन कारों को लॉन्च किया गया है। इन कारों में Hyundai Creta Electric, Alcazar और i20 शामिल हैं।
क्या है खासियत
इन तीनों कारों के नाइट एडिशन में कई तरह की खासियत दी गई हैं। इनमें काले रंंग वाले अलॉय व्हील्स, लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स, काले रंग की आगे और पीछे की स्किड प्लेट, काले रंग की साइड सिल गार्निश, काले रंग की छत की रेलिंग, काला रियर स्पॉइलर, मैट ब्लैक फ्रंट और रियर हुंडई लोगो, नाइट बैजिंग, स्पोर्टी मेटल पेडल और ब्रास रंग वाली सीट अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर को दिया गया है।
किन वेरिएंट्स में होगा उपलब्ध
निर्माता की ओर से नाइट एडिशन को क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में दिया गया है। आई20 के 1.2 लीटर वाले इंजन के साथ स्पोर्ट्स ऑप्शनल और एस्टा ऑप्शनल वेरिएंट्स में इस एडिशन को दिया गया है। वहीं अल्काजार नाइट को 1.5 लीटर इंजन वाले सिग्नेचर 7 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है।
आई20 और अल्काजार को मिला फीचर अपग्रेड
हुंडई की ओर से आई20 और अल्काजार को फीचर अपग्रेड भी दिया गया है। आई 20 और एन लाइन में नए स्पोर्टी रियर स्पॉयलर, डैशकैम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले दिया गया है।
वहीं अल्काजार के सिग्नेचर वेरिएंट में डैशकैम जैसे फीचर को अपडेट किया गया है।
कितनी है कीमत
आई 20 के नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 9.15 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक के नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 21.44 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये तक है और अल्काजार के नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 21.65 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।