Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Rebel 500 क्रूजर बाइक हुई भारतीय बाजार में लॉन्च, मिला दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स

    होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक Rebel 500 लॉन्च की है। इस बाइक में 471 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 34 किलोवाट की पावर और 43.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसमें एलईडी हेडलाइट टेल लाइट और अन्य आधुनिक फीचर्स हैं। Honda Rebel 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 19 May 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    Honda Rebel 500 बाइक को किस कीमत और इंजन के साथ लॉन्‍च किया गया है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता होंडा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही दमदार इंजन के साथ नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। होंडा की ओर से किस बाइक को किस तरह के फीचर्स और इंजन के विकल्‍प के साथ लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Honda Rebel 500 बाइक

    जापानी दो पहिया निर्माता की ओर से 500 सीसी सेगमेंट में नई क्रूजर बाइक Honda Rebel 500 को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से कुछ दिनों में ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

    कितना दमदार इंजन

    Honda Rebel 500 बाइक में 471 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्‍ड फोर सिलेंडर, आठ वॉल्‍व इंजन को दिया गया है। जिससे इस बाइक को 34 किलोवाट की पावर और 43.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। पैरलल ट्विन इंजन वाली इस बाइक में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से नई बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडीकेटर, फ्रंट में टेलीस्‍कोपिक फॉर्क और रियर में ड्यूल शॉक एर्ब्‍जावर, दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, 16 इंच टायर, एलसीडी डिस्‍प्‍ले, 690 एमएम सीट हाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    नई बाइक के लॉन्‍च पर होंडा मोटर साइकिल और स्‍कूटर इंडिया के सेल्‍स और मार्केटिंग के डायरेक्‍टर योगेश माथुर ने कहा कि हम भारत में रेबेल 500 लाने पर बहुत उत्साहित हैं। यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसका राइडिंग के शौकीनों को सालों से इंतजार था और अब यह आखिरकार आ गई है। आपको अपनी अलग पहचान दिखाने के लिए डिज़ाइन की गई रेबेल 500 में आधुनिक टच के साथ टाइमलेस क्रूजर स्टाइलिंग का मिश्रण दिया गया है, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है। अपनी अनूठी सड़क उपस्थिति, टॉर्की इंजन और आरामदेह एर्गोनॉमिक्स के साथ, रेबेल 500 उन सवारों के लिए एकदम सही है जो एक ऐसी मशीन की तलाश में हैं जो आकर्षक होने के साथ-साथ उनकी आत्मा का एक अनूठा विस्तार भी हो।

    कितनी है कीमत

    Honda Rebel 500 को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को होंडा की प्रीमियम डीलरशिप बिग विंग के जरिए ऑफर किया जाएगा। फिलहाल बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू कर दी जाएगी।

    किनसे होगा मुकाबला

    होंडा की नई बाइक रिबेल 500 को 500 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 650, Shotgun 650, Super Meteor 650 और Kawasaki Eliminator जैसी क्रूजर बाइक्‍स के साथ होगा।