Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने CB 200X को NX200 ADV Bike नाम से किया लॉन्‍च, कीमत 1.68 लाख रुपये से शुरू

    2025 Honda NX 200 Bike Launched जापानी दो पहिया निर्माता होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से फरवरी महीने में 200 सीसी की बाइक Honda NX 200 को लॉन्‍च किया गया है। क्‍या इसे CB200X का नाम बदलकर लाया गया है? आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Honda ने NX 200 ADV बाइक के 2025 वर्जन को लॉन्‍च किया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) की ओर से भारतीय बाजार में कई बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाया जाता है। कंपनी ने हाल में ही 2025 Honda NX 200 ADV बाइक को लॉन्‍च किया है। इसमें किस तरह के फीचर्स, इंजन को दिया जा रहा है। कितनी कीमत पर बाइक को लॉन्‍च (Honda NX 200 ADV Bike Launched) किया गया है। क्‍या इसे Honda CB200X का नाम बदलकर लाया गया है। आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Honda NX 200 ADV बाइक हुई लॉन्‍च

    होंडा की ओर से भारत में 200 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर 2025 Honda NX 200 ADV बाइक को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को पहले भी Honda CB200X नाम से बाजार में ऑफर किया जाता था, लेकिन अब इसे मामूली अपडेट्स के साथ नाम बदलकर लाया गया है।

    2025 Honda NX 200 ADV Bike Features

    होंडा की ओर से इस बाइक में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लैंप के साथ ही मस्‍क्‍यूलर फ्यूल टैंक, 4.2 इंच फुल डिजिटल टीएफटी डिस्‍प्‍ले, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, Honda रोड सिंक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    2025 Honda NX 200 ADV Bike Safety

    बाइक में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। इसमें होंडा सिलेक्‍टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) को दिया गया है जिससे रोड की स्थिति के मुताबिक रियर व्‍हील ट्रैक्‍शन को सेट किया जा सकता है। बाइक में असिस्‍ट और स्लिपर क्‍लच, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी दिया जा रहा है।

    2025 Honda NX 200 ADV Bike Engine

    होंडा की ओर से इस बाइक में 184.4 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिसको पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ लाया गया है। इस इंजन से बाइक को 12.5 किलोवाट की पावर और15.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

    2025 Honda NX 200 ADV Bike Price

    कंपनी की ओर से इस बाइक को तीन रंगों के विकल्‍प के साथ लाया गया है। इसमें Athletic Blue Metallic, Radiant Red Metallic, and Pearl Igneous Black रंग दिए गए हैं। बाइक को सिंगल वेरिएंट में ही लाया गया है और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 169499 रुपये रखी गई है।

    किनसे है मुकाबला

    होंडा की नई बाइक को 200 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला, बजाज, केटीएम, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक्‍स के साथ होगा।