Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने एक साथ लॉन्च की तीन बाइक, CB350 को नया लुक समेत मिले नए कलर स्कीम

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 05:51 PM (IST)

    Honda CB350 2025 Features मोटरसाइकिल मेकर होंडा ने अपनी बाइक को लॉन्च किया है जो CB350 H’ness CB350 और CB350RS है। इन तीनों बाइक को नया लुक देने के साथ ही नया कलर स्कीम भी दिया गया है। इसके साथ ही इनके इंजन में भी हल्का बदलाव किया गया है। अब यह सभी बाइक अब OBD-2B के अनुरूप है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Honda की CB350, H’ness CB350 और CB350RS तीन बाइक लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda ने भारत में 2025 CB350 की रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज के तहत कंपनी ने तीन मोटरसाइकिल CB350, H’ness CB350 और CB350RS को लेकर आई है। यह सभी बाइक अब OBD-2B के अनुरूप है। इतना ही इन्हें नया लुक देने के साथ ही नए कलर स्कीम में लेकर आया गया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Honda CB350

    • इसे दो वेरिएंट DLX और DLX प्रो के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें गोल हेडलाइट, टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और लंबे क्रोम पी-शूटर एग्जॉस्ट के साथ पुराने क्लासिक डिजाइन को दिया गया है। इसे पांच कलर स्कीम र्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक, मैट ड्यून ब्राउन, मैट क्रस्ट मेटैलिक और प्रेशियस रेड मेटैलिक में पेश किया गया है। दोनों वेरिएंट में ही क्रोम बॉडी पार्ट्स और अलग-अलग रंग की सीटें दी गई है।

    Honda CB350

    • इसमें 248.36cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 21.07PS की पावर और 29.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
    • फीचर्स के मामले में इसमें एक छोटा डिजिटल इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में DLX प्रो वेरिएंट में वॉयस-असिस्ट फंक्शन भी दिया गया है।
    • Honda CB350 के DLX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,990 और DLX Pro की एक्स-शोरूम कीमत 2,17,800 रुपये निर्धारित की गई है।

    2.Honda H’ness CB350

    Honda H’ness CB350

    • यह मॉडर्न रोडस्टर बाइक है, जिसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जो DLX, DLX प्रो, DLX प्रो क्रोम और लिगेसी एडिशन है। यह दो कलर ऑप्शन पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक में लाई गई है। केवल इसके बेस वेरिएंट को एक्स्ट्रा रेबेल रेड मेटैलिक रंग दिया गया है। DLX प्रो वेरिएंट को तीन रंग एथलेटिक मेटैलिक ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक दिया गया है।
    • इसमें वहीं इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो Honda CB350 में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें दिया गया इंजन 29.4Nm के बजाय 30Nm का थोड़ा ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इसमें वही सस्पेंशन और ब्रेक सेटअप भी दिया गया है।

    H’ness CB350 की कीमत

    वेरिएंट

    कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    DLX

    2,10,500 रुपये

    DLX Pro

    2,13,500 रुपये

    DLX Pro Chrome

    2,15,500 रुपये

    Legacy Edition

    2,16,356 रुपये

    3. Honda CB350RS

    Honda CB350RS

    • यह एक स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल है। इसमें क्विल्टेड सिंगल-पीस सीट, डुअल-पर्पस ब्लॉक पैटर्न टायर और मैट-ब्लैक अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट को दिया गया है। बाइक चार वेरिएंट DLX, DLX प्रो डुअल-टोन, DLX प्रो और न्यू ह्यू एडिशन में आती है।
    • DLX वेरिएंट को दो कलर स्कीम पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे (नया) और पर्ल इग्नियस ब्लैक (नया) दिया गया है। DLX प्रो वेरिएंट में DLX वेरिएंट के मुकाबले दो कलर स्कीम मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेबेल रेड मेटैलिक (नया) मिलते हैं।
    • इसमें भी H’ness CB350 के समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें फीचर्स भी वहीं मिलते हैं।

    CB350RS की कीमत

    वेरिएंट

    कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    DLX

    2,15,500 रुपये

    DLX Pro Dual-tone

    2,17,857 रुपये

    DLX Pro 

    2,18,500 रुपये

    New Hue Edition

    2,19,357 रुपये

    यह भी पढ़ें- अब Ola को होगी टेंशन, Ultraviolette के नए स्‍कूटर और ऑफ रोडिंग बाइक हुई लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत, फीचर्स और रेंज